साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को हाल ही में नई दिल्ली में थे, यहां उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण सम्मान मिला। बताया जा रहा है कि चेन्नई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर इतनी भारी भीड़ हो गई कि उन्हें चोट लग गई।

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के कारण अजित कुमार के पैर में मामूली चोट लग गई। इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अभिनेता को आज शाम तक छुट्टी मिलने की संभावना है। अजित कुमार के फैंस के लिए ये अच्छी खबर है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।

एयरपोर्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां अजित को फैंस बधाई दे रहे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे थे। वहां मौजूद पैपाराजी ने भी अजित कुमार को घेर लिया था।

जनवरी में भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की थी। अजित को जब पता लगा कि उनका नाम पद्म भूषण के लिए चुना गया है तो उन्होंने बयान जारी करके आभार व्यक्त किया था।

मधुबाला नहीं दे सकती थीं बच्चे को जन्म तो दिलीप कुमार ने तोड़ा रिश्ता, मुमताज का चौंकाने वाला खुलासा

अजित कुमार ने लिखा, “मैं भारत के राष्ट्रपति से यह सम्मानित पद्म पुरस्कार पाकर बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। इसके लिए मैं माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। मुझे खुशी है कि मेरे काम को इस स्तर पर सराहा गया। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूँ।”

अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अजित ने लिखा, “काश मेरे पिताजी आज ज़िंदा होते और यह दिन देख पाते। मुझे यकीन है कि उन्हें मुझ पर गर्व होता। उनकी आत्मा और उनकी दी गई सीख आज भी मेरे हर काम में ज़िंदा है। मैं अपनी माँ को भी धन्यवाद देता हूँ, जिनके प्यार और त्याग की वजह से मैं आज यहाँ तक पहुंचा हूँ।”

परेश रावल ने यूरिन पीकर चोट ठीक करने का किया था दावा, The Liver Doc ने लगाई फटकार

तमिल सुपरस्टार अजित ने अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी सीनियर्स, साथ काम करने वालों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर उस व्यक्ति का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरा साथ दिया।”

अजित कुमार ने अपनी पत्नी के लिए लिखा, “शालिनी- मेरी पत्नी और करीब 25 सालों से मेरी जीवनसाथी- आपका साथ हमेशा मेरी खुशी और सफलता की बुनियाद रही है। मेरे बच्चे अनुष्का और आद्विक- आप दोनों मेरे लिए गर्व और रोशनी की तरह हो, जो मुझे अच्छा इंसान बनने और सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हो।

दिमाग का दही कर देंगी ये 10 मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्में, अब तक नहीं देखी तो कैंसिल कर दो Netflix का सब्सक्रिप्शन | OTT Adda

और अंत में, मेरे सभी फैन्स, समर्थकों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद। आप सभी के प्यार और समर्थन ने ही मुझे हमेशा मेहनत और समर्पण के साथ काम करने की ताकत दी है। यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही आप सबका भी है। इस सम्मान और इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं आगे भी पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ काम करता रहूँगा और आपकी दुआओं की उम्मीद रखता हूँ।”