साउथ एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) के एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाएगा। फैंस वीडियो को देख परेशान हो गए हैं। अजीत बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि ये वीडियो पुराना है। पिछले साल शूटिंग के दौरान वह एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। अब उसी दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक्टर की गाड़ी ने नियंत्रण खोया और पलट कर सड़क किनारे गहराई में जा गिरी।

दरअसल ये वीडियो एक्टर ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद से ये मुद्दा इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ड्राइव कर रहे हैं और उनके साथ एक शख्स बैठा है। गाड़ी के अंदर लगे कैमरे में ये सब कैद हो रहा है तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होती है। साथ बैठे शख्स के सीने पर खून भी दिखाई देता है। अजीत गाड़ी को संभालने की कोशिश करते हैं लेकिन गाड़ी पलट जाती है।

ये एक्सीडेंट फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। अन्य वीडियो में गाड़ी को रेगिस्तान के इलाके में दिखाया है। गाड़ी चल रही है और अचानक नियंत्रण खोती है और पलट जाती है। वहां मौजूद लोग तुरंत भागते हैं। वीडियो देखने के बाद अजीत के फैंस घबरा गए हैं, लेकिन उनके जज्बे की तारीफ भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 52 साल की उम्र में ये डेडिकेशन जबरदस्त है।

बता दें कि अजीत का एक्सीडेंट साल 2023, नवंबर में हुआ था। वह उस वक्त अपनी फिल्म ‘विदायमुरची’ की शूटिंग कर रहे हैं। अजीत अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है।

अजीत साउथ के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह शाहरुख खान और करीना कपूर स्टारर ‘अशोका’ में नजर आ चुके हैं। अजीत कुमार की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।