Ajaz Khan On His Jail Days: एक्टर एजाज खान को ड्रग मामले में अरेस्ट किया गया था और अब वो इस केस में दो साल के बाद जेल से रिहा हुए हैं। ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद एक्टर ने वहां पर बिताए समय और मुश्किलों के बारे में बताया है। उनके लिए ये काफी मुश्किल समय रहा है। एजाज ने बताया कि वो वहां पर डिप्रैशन में चले गए थे और वहां पर बिताया हर दिन साल के बराबर होता था। लेकिन फिर भी वो जिंदा रहे तो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के लिए। वहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि अंदर उनकी मुलाकात आर्यन खान और राज कुंद्रा से भी हुई थी।

दरअसल, एजाज खान ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और उन्होंने जेल में बिताए उन पलों के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘जेल के अंदर हर दिन एक साल जैसा लगता है। एक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं दी, जिसने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। बल्कि एजाज ने शुभकामनाएं दी।’ एक्टर खुलासा करते हैं कि ‘कोर्ट का फैसला आने से पहले ही उन्हें दोषी मान लिया गया था। हालांकि, अब करीब 2 साल जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई है।’

एक टॉयलेट और 400 लोग…

एजाज खान आगे आर्थर जेल की हालत के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि ‘800 लोगों की क्षमता वाली जेल में 3500 कैदी थे। यहां एक टॉयलेट में 400 लोग जाते हैं। एक्टर काफी टेंशन और डिप्रेशन में आ गए थे। उनके लिए ये काफी मुश्किल समय रहा था। वो मानते हैं कि अगर वो जिंदा रहे हैं तो सिर्फ परिवार के लिए।’

जेल में नामचीन हस्तियों से मिले एजाज खान

एजाज खान ने बताया कि उन्होंने जेल में नामचीन हस्तियों से मुलाकात की। इसमें पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा जैसे बड़े सेलिब्रिटी से मुलाकात की थी। एजाज ने ये भी कहा कि उन्होंने इस पर एक किताब भी लिखी है और वो इस पर एक वेब सीरीज भी बनाने चाहते हैं।