अभिनेता एजाज खान ने इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर बनाए गए विवादास्पद वीडियो के लिए पुलिस से माफी मांगी है। इस मामले में उनके खिलाफ दो समुदायों के बीच आपसी सद्भाव बिगाड़ने जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर डाले नए वीडियो में कहा कि उन्हें शुरुआत में कुछ लोगों ने गलत जानकारी दी थी कि सलमान लाला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर था। बाद में पुलिस और अन्य लोगों से सही जानकारी मिलने पर उन्हें पता चला कि लाला एक वांछित अपराधी था और उसकी मौत डूबने से हुई थी।

खान ने स्पष्ट किया कि जैसे ही उन्हें लाला के असली बैकग्राउंड के बारे में पता चला, उन्होंने अपना पुराना वीडियो डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं इस वीडियो के लिए पुलिस से माफी चाहता हूं। मैं संविधान पर गहरा विश्वास रखता हूं और जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा। किसी अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है।”

चलती ट्रेन से कूदीं ‘रागिनी MMS रिटर्न’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, सिर और कमर पर आईं चोटें

पुलिस का पक्ष

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि स्थानीय निवासी इरशाद हकीम की शिकायत पर 9 सितंबर को एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, एजाज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें ऐसी आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिनसे दो समुदायों के बीच नफरत फैलने की आशंका थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Bhojpuri Devi Geet: ‘माई के नेवतले बानी’ – नवरात्रि से पहले वायरल हुआ पवन सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना

सलमान लाला की मौत

पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े एक मामले में कार्रवाई के दौरान लाला भाग निकला था और बाद में एक तालाब में उसकी लाश मिली थी। उसके परिजनों का आरोप है कि वह एक अनुभवी तैराक था और पुलिस हिरासत में उसकी हत्या की गई। हालांकि पुलिस ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला डूबने से मौत का लगता है।

पुलिस के अनुसार, सलमान लाला के खिलाफ हत्या, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के कुल 32 मामले दर्ज थे।