Woman Complaint Against Ajaz Khan: अभिनेता एजाज खान पिछले कुछ दिनों से अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका यह शो ‘उल्लू ऐप’ पर आता था और इस शो के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद इस शो को ऐप से हटा दिया गया। यह विवाद अभी पूरे तरीके से खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक्टर एक नई मुसीबत में फंस गए हैं।

दरअसल, एजाज के खिलाफ रविवार, 4 मई को एक महिला ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज करवाया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिला का आरोप है कि एजाज खान ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने के बहाने उसके साथ शारीरिक शोषण किया।

Met Gala 2025 LIVE Updates: शाहरुख खान करेंगे मेट गाला में डेब्यू, ‘मॉम टू बी’ कियारा आडवाणी भी रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

फिल्म में रोल दिलाने का किया वादा

चारकोप पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 साल की एक महिला ने हाल ही में एजाज खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि एक्टर ने फिल्म में भूमिका दिलाने में मदद करने का वादा करके उसके साथ कई जगहों पर शारीरिक शोषण किया।

इसके साथ ही ऑफिसर ने यह भी बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की शारीरिक शोषण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अभी इसकी जांच जारी है। हालांकि, इस बार अभी तक एक्टर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

‘हाउस अरेस्ट’ वाला क्या है विवाद?

बता दें कि इससे पहले ही एजाज खान अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें एक्टर कंटेस्टेंट्स से आपत्तिजनक चीजें करने को कहते हुए नजर आए। यहां तक कि उन्होंने कंटेस्टेंट को कपड़े उतारने और स्क्रीन पर अश्लील हरकत करने के लिए भी कहा। इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एक्टर को 9 मई को उनके सामने उपस्थिति होने के लिए नोटिस भेजा।

जैसे ही इसके वीडियो वायरल हुए सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। उन्होंने कमेंट करते हुए इस शो पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें