त्योहारों पर रिलीज होने वीली फिल्मों से मेकर्स को काफी उम्मीदें रहती हैं। इस साल दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’और अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’का नाम शामिल है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इन ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली, लेकिन अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘राम सेतु’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘थैंक गॉड’ को मात दी थी। जी हां, राम सेतु ने ओपनिंग डे पर थैंक गॉड से दोगुनी कमाई की थी। फिल्म ‘रामसेतु’ ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में अच्छा बिजनेस किया।
क्या ‘रामसेतु’से पिछड़ गई ‘थैंक गॉड’
तरन आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की ‘रामसेतु’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ को पछाड़ दिया था। ‘राम सेतु’ का कलेक्शन ‘थैंक गॉड’ के मुकाबले करीब-करीब दोगुना बताया जा रहा था। आने वाले वीकेंड में अनुमान लगाया जा रहा है कि राम सेतु अच्छा बिजनेस करेगी।
‘रामसेतु’ ने की कितनी कमाई
150 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन ‘राम सेतु’ की कमाई 11.40 करोड़ रुपये रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन यानी गुरुवार को ‘राम सेतु’ ने 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 34.45 करोड़ रुपये हो गई है।
‘थैंक गॉड’का कलेक्शन
बात अगर मल्टीस्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ की पहले दिन की कमाई की करें तो पहले यह फिल्म अपना जादू नहीं दिखा पाई थी। अजय देवगन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ की कमाई की थी। जबकि रिलीज के दूसरे दिन थैंक गॉड का कलेक्शन 6 करोड़ रहा था और तीसरे दिन यानी गुरुवार को लगभग चार से साढ़े चार करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपए हो गया है। देशभर के सभ शहरों में फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है।
बता दें कि अजय देवगन सिद्धार्थ और रकुलप्रीत की ‘थैंक गॉड’ पर रिलीज के पहले से लेकर अब तक विवाद हो रहा है। बात कोर्ट तक पहुंच गई है और नवंबर की शुरुआत में इस पर फैसला भी होगा। फिल्ममेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत और हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप है।