बड़े पर्दे पर बहुत जल्द अजय देवगन (ajay devgn) की 100वीं फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर (taanaji the unsung warrior) और अर्जुन कपूर (arjun kapoor) स्टारार फिल्म पानीपत (panipat) दस्तक देने वाली है। जहां अजय देवगन की तानाजी मुगलों पर मराठों की सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है वहीं अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत (Panipat) पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बेस है, जिसमें अर्जुन महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। दोनों फिल्मों ही मराठाओं पर बेस है ऐसे में कुछ लोग दोनों फिल्मों को आपस में कंपेयर कर रहे हैं।

Tanhaji Vs Panipat: अर्जुन कपूर हुए ट्रोल,अजय देवगन की हो रही है तारीफ: फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन वीर मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं जो कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सैन्य नेता थे। ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इंसाफ किया होगा उनकी डायलॉग डिलीवरी और लुक शानदार है लेकिन कहीं कहीं पर अजय बाजीरॉव सिंघम की तरह डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर फिल्म पानीपत में अर्जुन के किरदार की बात करें तो फैंस की नजर में अर्जुन महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के किरदार में फिट नहीं बैठते हैं। पूरे ट्रेलर के दौरान चाहे जैसे भी हालात हों उनके चेहरे के भाव एक जैसे ही रहते है वहीं डायलॉग डिलीवरी भी उनकी काफी कमजोर नजर आ रही है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा चुका है।

Tanhaji Vs Panipat: रौंगटे खड़े करे देते हैं सैफ का एग्रेशन, 35 किलो का कवच पहने नजर आए संजय दत्त: फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में विलेन के किरदार में नजर आने वाले सैफ अली खान ने सभी को अपने लुक से सरप्राइज किया है। उदय भान के रोल में सैफ जितनी बार भी स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं उनका एग्रेशन और डांस मूव रौंगटे खड़े करता है।

वहीं संजय दत्त फिल्म पानीपत में अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में संजय को देखकर पद्मावत के रणबीर सिंह की याद ताजा हो जाती है संजय ने अपने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और 35 किलो का कवच पहने हुए नजर आए। लेकिन फिर भी ये कहना गलत नहीं होगा कि सैफ, संजय पर भारी पड़ रहे हैं।

Tanhaji Vs Panipat: मराठी लुक में काजोल ने जीता दिल, ट्रोल हुईं कृति सेनन:

फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर से काफी टाइम बाद काजोल बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। काजोल मराठी लुक में काफी इंप्रेसिव लग रही हैं उनकी डायलॉग डिलीवरी भी काफी शानदार है। वहीं कृति सेनन फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर यानी सदाशिव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। कृति फिल्म में पार्वती बाई का किरदार निभा रही हैं। लेकिन जबसे इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तबसे लोगों ने कृति के एक डायलॉग का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि सुख में पीछे रहूंगी और दुख में आगे आ जाऊंगी।

 
बता दें कि आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अर्जुन और संजय दत्त के अलावा जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, कृति सैनन, सुहासिनी मुले भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं ओम राउत द्वारा निर्देशित 17वीं सदी पर आधारित फिल्म तानाजी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे।