बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की तिगड़ी फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) में नजर आने वाली है। यह एक हॉरर-ड्रामा फिल्म है। बीते दिन ही इसका ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। ट्रेलर को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया। इसमें आर माधवन और अजय देवगन की कमाल की एक्टिंग ने फैंस का दिल ही जीत लिया। ट्रेलर में सुपरपावर गतिविधियां देखने के लिए मिली है, जो काफी डरावना है। ऐसे में इसी इवेंट में ‘सिंघम’ एक्टर ने कुछ ऐसा अनुभव शेयर किया, जो सुपरपावर गतिविधियों जैसी ही था।

फिल्म ‘शैतान’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अजय देवगन ने मीडिया के साथ खास बातचीत और जीवन के अनुभव शेयर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो लंबे समय से हॉरर फिल्में करना चाहते थे। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘भूत’ की थी। उन्हें ये कॉन्सेप्ट काफी पसंद है। एक्टर का मानना है कि काला जादू हर कल्चर में मौजूद है। अजय देवगन फिल्म को लेकर कहते हैं कि ये सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि जिस फैमिली ने भी कभी काला जादू फेस किया होगा वो इससे जरूर कनेक्ट होगा। वो समझ पाएगा कि इस मूवी में एक्टर की क्या जिम्मेदारी है।

काले जादू पर यकीन करते हैं अजय देवगन?

इसके साथ ही अजय देवगन से इवेंट में पूछा गया कि वह काले जादू पर यकीन करते हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास काफी एक्सपीरियंस है। हालांकि, वह बोलते हैं कि उसमें सच कितना था। एक्टर कहते हैं कि वो शायद ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं मिले हैं, जो इस पर विश्वास नहीं करता हो। अजय देवगन कहते हैं कि जब भी कोई घर से निकलता है या बीमार पड़ता है तो सबसे पहले उसके मन में पहली बात आती है वो है बुरी नजर। ये बात सिर्फ उनके ही मन में नहीं बल्कि हर इंसान के मन में आती है।

इसके साथ ही अजय देवगन आगे कहते हैं कि वो बहुत सारी सुपरनेचुरल गतिविधियों को महसूस कर चुके हैं। करियर के शुरुआती 10-12 सालों में जब वो शूटिंग किया करते थे। वहां, उन्हें कई बार बुहत आसाधरण गतिविधियों का सामना करना पड़ता था।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म ‘शैतान’ के ट्रेलर की बात की जाए तो अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की तिगड़ी एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। ट्रेलर में काला जादू दिखाया गया है, जिसमें एक फैमिली फंस जाती है। ये फैमिली अजय देवगन की होती है और आर माधवन काला जादू के भगवान होते हैं। वो अजय देवगन की बेटी को काले जादू से अपने बस में कर लेते हैं। वो 15 मिनट की ठहरने की इजाजत मांगते हैं और परिवार को बुरी तरह से ही उलझा देते हैं। इस दौरान परिवार की बेबसी से लेकर सबकुछ देखने के लिए मिलता है। इसे 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।