Nysa Devgan: बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। बॉलीवुड में एक्टिव न होने के बावजूद उनकी अदा और उनका स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सिंगापुर में पढ़ाई कर रही नीसा बेहद फेमस हैं। नीसा 19 साल की हैं और नीसा का लुक पहले से काफी बदल चुका है, कई लोगों का तो कहना है कि नीसा ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और स्किन फेयर कराने का ट्रीटमेंट भी लिया है।
काजोल ने बताया नीसा के ट्रांसफॉर्मेशन का राज़
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि नीसा हफ्ते में तीन बार फेस मास्क लगाती हैं और अपने पिता अजय देवगन की तरह फिटनेस फ्रीक भी हैं। काजोल ने बताया कि उनकी बेटी योग करती है और हर सुबह खाली पेट 2 से 3 गिलास गर्म पानी पीती है।
क्या खाती हैं नीसा देवगन?
काजोल ने बताया कि नीसा ब्रेकफस्ट में ओटमील, बॉयल एग और फल खाती हैं वहीं लंच में उबली सब्जियां और ग्रीन सैलेड के साथ रोटी खाती हैं। नीसा देवगन डिनर में दाल, रोटी, सब्जी और सैलेड खाना पसंद करती हैं।
अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं नीसा देवगन
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा पॉपुलर स्टार किड्स हैं ऐसे में उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्त ओरी के साथ हाथ पकड़कर नजर आईं नीसा को खूब ट्रोल किया गया था।
इससे पहले दादा वीरू देवगन के निधन के दूसरे दिन सैलून जाने पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था। काजोल ने बेटी की ट्रोलिंग पर एक बार कहा था कि जो फेमस होता है वही ट्रोल होता है। वो बेटी को ऐसे निगेटिव कमेंट्स पढ़ने से मना करती हैं। वहीं सैलून वाली बात पर अजय देवगन ने कहा था कि उसका मूड बहुत खराब था इसलिए उन्होंने ही उसे सैलून जाने को कहा था।
क्या फिल्मों में आएंगी नीसा?
अजय देवगन से जब पूछा गया था कि क्या उनकी बेटी भी अपने माता-पिता की तरह फिल्मों में आएगी? इस पर अजय देवगन ने कहा था कि वो अपने बच्चों से कभी नहीं कहेंगे कि उन्हें ये करना चाहिए या ये नहीं करना चाहिए। उनका जो मन हो वो कर सकते हैं।