बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। अजय देवगन ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए। हाल ही में अजय देवगन भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए केरल के सबरीमाला मंदिर पहुंचे। उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सबरीमाला मंदिर जाने से पहले किसी भी व्यक्ति को कुछ कड़े नियमों का पालन करना पड़ता और खास बात तो यह है कि एक्टर ने उन नियमों का बखूबी पालन किया।
अजय देवगन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक्टर बीते 11 दिनों से चटाई पर सो रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने करीब एक महीने से नाखून और बाल नहीं काटे, साथ ही दाढ़ी भी नहीं बनाई। ई-टाइम्स के अनुसार, अजय देवगन द्वारा निभाए गए नियमों के बारे में उनसे जुड़े सूत्र ने कहा, “11 दिनों से एक्टर जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे और केवल काले कपड़े ही पहनते थे।”
अजय देवगन के बारे में बात करते हुए सूत्र ने आगे कहा, “वह दिन में दो बार भगवान अयप्पा की पूजा करते थे, केवल शाकाहारी खाना ही खाते थे जो कि बिना लहसुन और प्याज के बनाया जाता था। इसके साथ ही उन्हें जहां भी जाना होता था, वह नंगे पैर ही जाते थे। इसके अलावा उन्होंने किसी भी तरह के परफ्यूम का प्रयोग नहीं किया, साथ ही शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।”
सूत्रों ने बताया कि अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर जाने से पहले एक महीने तक नाखून और बाल न काटने व दाढ़ी न बनाने जैसे नियमों का भी पालन किया। इससे इतर बता दें कि अजय देवगन ने बीते कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह काला कुर्ता-पजामा पहने, नंगे पांव, माथे पर तिलक लगाए नजर आए थे।
इस वीडियो को साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा था, “स्वामीय सारणम अयप्पा।” एक्टर के इस वीडियो को तीन लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वहीं उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘भोला’ में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म तमिल की ‘कैथी’ की री-मेक होगी।