Ajay Devgn: कुछ दिनों पहले ही अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हुआ है। ऐसे में देवगन परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है। तो वहीं अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख सोशल मीडिया के यूजर्स न्यासा को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, न्यासा की सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल होती दिख रही हैं उसमें वह सेलून से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।

ऐसे में यूजर्स बातें बनाने लगे हैं कि अभी अभी न्यासा के दादा जी का निधन हुआ है,अभी से ही वह सेलून पार्लर जा रही हैं। सोशल मीडिया पर न्यासा के लिए कहा जा रहा है- ‘कल ही तो दादा जी की डेथ हुई है और ये आज सेलून में आ गई। बड़े लोगों की बड़ी बातें।’

एक ने लिखा- ‘सच में यकीन नहीं होता कि आज कल के स्टार किड्स में इमोशन नाम की चीज है भी या नहीं। कल ही घर पर इतनी बड़ी टैजिडी हुई है। ऐसे में ये अब सेलून में आई हैं।’ तो कोई अंदाजे लगाता नजर आया कि ‘अरे ये तस्वीर पुरानी होगी मुझे नहीं लगता कि ये आज की तस्वीर होगी।’ तो किसी ने कहा- ‘छी शर्मनाक,अरे कुछ दिनों के बाद चली जाती।’

कोई इस बीच अजय देवगन के कपड़ों को लेकर फब्तियां कसता नजर आया तो किसी ने कहा कि सुहान और न्यासा दोनों का ही ड्रेसिंग सेंस घटिया है। बता दें, वीरू देवगन बॉलीवुड में एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर जाने जाते थे।

वीरू का निधन 76 साल की उम्र में हुआ। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। सोमवार सुबह उन्हे सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज स्थित सूर्या होटल में अंतिम सांस ली।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)