बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वो 56 साल के हो गए हैं। अजय देवगन मशहूर स्टंटमैन रहे वीरू देवगन के बेटे हैं और उन्होंने महज 18 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। पहली ही फिल्म ने अजय देवगन को स्टार बना दिया था और अब 33 साल बाद भी उनका वो जलवा बरकरार है। अजय देवगन ने 90 के दशक में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और पहली ही फिल्म से उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

अजय देवगन की डेब्यू फिल्म

अजय देवगन ने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उस वक्त ये फिल्म करीब 2.5 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म ने करीब 11 करोड़ का बिजनेस किया था। अक्सर ऐसा नहीं होता है कि किसी एक्टर की डेब्यू फिल्म हिट हो जाए, मगर अजय देवगन के साथ ऐसा हुआ। उनकी डेब्यू फिल्म हिट हुई और रातों रात अजय स्टार बन गए।

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे अजय देवगन

अजय देवगन के पिता फिल्मों में स्टंटमैन थे तो बचपन से ही उनके मन में फिल्मों में आने का सपना पनपने लगा। इसलिए कम ही उम्र में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, उन्होंने पहली ही फिल्म में एक्शन किए, जो लोगों को पसंद आ गए। अजय के साथ इस फिल्म में मधु थीं और दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था।

अजय देवगन के पिता स्टंटमैन थे तो उन्हें भी स्टंट सीखने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। अजय ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। इनमें ‘फूल और कांटे’ के अलावा 90 के दशक में आई  ‘जिगर’, ‘दिलवाले’, ‘दिलजले’, ‘इश्क’, और ‘प्यार तो होना ही था’ भी शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि उस वक्त अजय देवगन ने फ्लॉप फिल्में नहीं दी, उनकी ‘धनवान’, ‘विजयपथ’ और ‘हकीकत’ फ्लॉप हुई थीं।

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्में

बता दें कि अजय देवगन का नाम सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स में शुमार है। उनकी कुश सुपरहिट फिल्मों ने 300 करोड़ से अधिक तक की कमाई की है। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने 343 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘गोलमाल अगेन’ ने 310 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 174 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘सन ऑफ सरदार’ ने 120 करोड़ कमाए थे। वहीं ‘तान्हाजी’ ने 277.80 करोड़ का बिजनेस किया था।

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2025 की शुरुआत में आई फिल्म ‘आजाद’ में देखा गया था। इसके बाद अब उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रेड’ का दूसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।