Ajay Devgn: अनिल कपूर और अजय देवगन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अजय-अनिल कुछ वक्त पहले कॉमेडी फिल्म धमाल के सीक्वेल में भी नजर आए थे-टोटल धमाल। एक वक्त था जब अजय देवगन की पहली (डेब्यू) फिल्म रिलीज हो रही थी, उस वक्त अनिल कपूर अजय देवगन के पास आए थे और बोले थे कि ‘तुम बहुत बड़ी मिस्टेक कर रहे हो।’ क्योंकि अजय की फर्स्ट मूवी अनिल कपूर की फिल्म के आगे ही रिलीज हो रही थी। जिससे कि अंदाजे लग रहे थे कि न्यू कमर अजय देवगन के करियर की पहली फिल्म को नुकसान हो सकता है।
उस वक्त अनिल कपूर अजय देवगन की डेब्यू फिल्म के प्रीमियर नाइट पर पहुंचने वाले अकेले सुपरस्टार थे। तब उन्होंने अजय देवगन से एक बात कही थी। अनिल कपूर ने कहा था कि-तुम भूल कर रहे हो कि ‘लम्हे’ जैसी बड़ी फिल्म के आगे ‘फूल औऱ कांटे’ रिलीज हो रही है।
अजय देवगन बताते हैं- ‘उन्होंने अपनी तरफ से कहा था। मैं बचपन से उन्हें देखता आ रहा हूं। मैं उन्हें जानता था। वह आए थे वहां तो उन्होंने मुझे आकर बोला- न्यू बॉय, न्यू गर्ल, नया प्रोड्यूसर नया डायरेक्टर, इधर लम्हे इतनी बड़ी पिक्चर है। तुम इसके सामने मत आओ। उनकी तरफ से ये बात सेफ्टी के लिए कही गई थी, ताकि कोई नुकसान न हो।’
अजय ने आगे बताया था- ‘ इसके बाद जब वह मुझे एक डेढ़ साल बाद मिले तो उन्होंने मुझे कहा- अरे यार ये तो उल्टा पड़ गया यार, मैं तुझे बता रहा था, यहां मुझे ही पड़ गया। तो ये उन्होंने बहुत पॉजिटिव वे में कहा था। वह मुझे एक अच्छी सलाह दे रहे थे। वो जब उल्टा हो गया तो वह खुद ही आकर मुझे बोले-यार उल्टा पड़ गया।’
बता दें, श्रीदेवी औऱ अनिल कपूर स्टारर फिल्म लम्हे यशराज बैनर तले बनी थी, जो कि फ्लॉप हो गई थी। वहीं ‘फूल औऱ कांटे’ से अजय देवगन ने डेब्यू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस मधु अजय के अपोजिट थीं। इस फिल्म के डायरेक्टर संदेश कोहली थे।ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी।