Ajay Devgn Birthday: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) आज 2 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बड़े पर्दे पर रोमांटिक से लेकर एक्शन तक सभी किरदारों में जान डाल देने वाले एक्टर अजय देवगन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी हिट हैं। फैंस अजय-काजोल को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं। अजय देवगन और काजोल की जोड़ी रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी काफी हिट रही है।
अजय देवगन के बर्थडे के मौके पर हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं अजय-काजोल की लव लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। बीते दिनों एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अजय देवगन संग अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बातचीत की।
काजोल ने बताया, ‘जब मैं अजय देवगन की लाइफ में आई थी उस वक्त वो किसी और को डेट कर रहे थे। मैं अजय से अक्सर अपने बॉयफ्रेंड की शिकायत किया करती थी और वो भी मुझसे अपने दिल की बातें शेयर करते थे। कुछ टाइम बाद हमारा ब्रेकअप हो गया और तबसे हम दोनों साथ थे। हालांकि हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था।
काजोल ने बीते दिनों को याद करते हुए आगे बताया, ‘ मैंने और अजय ने लंबे समय तक एक दूसरे को समझा। हमें एक साथ वक्त बिताना अच्छा लगता था। हम साथ में मस्ती करते थे खाने पर जाते थे। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार हमने शादी करने का फैसला कर लिया। इस फैसले के बाद और दिक्कतें शुरू हुईं क्योंकि शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार था लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं जिसके चलते उन्होंने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की थी हालांकि बाद में सब ठीक हो गया।

