Bollywood Actors Debut on OTT in 2022: कोरोना महामारी के बाद से लोग अब सिनेमाघरों में जाने से कतरा रहे हैं। या यूं कहें कि उन्हें घर बैठे ओटीटी (OTT) पर फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) देखने की आदत हो गई है। पहले कुछ ही खास एक्टर्स थे जिन्होंने ओटीटी पर अपने पैर जमाए हुए थे। लेकिन अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स भी ओटीटी का रुख कर रहे हैं।
इस साल कई एक्टर्स ने ओटीटी पर डेब्यू किया, जिनमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) का नाम भी शामिल है। आज हम आपको उन सभी एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस साल सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी अपना जलवा कायम रखा।
अजय देवगन
बॉलीवुड फिल्मों में कमाल करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgan) ने साल 2022 में ओटीटी पर डेब्यू किया। अजय देवगन इस साल की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘रुद्रा'(Rudra)में नजर आए थे। ये ओटीटी पर उनकी पहली वेब सीरीज थी।
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित भी फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर नजर आ रही हैं। इस साल माधुरी (Madhuri Dixit) ने ओटीटी पर वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2022 पर ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा। फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। फिल्म में उनका बोल्ड अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया।
जूही चावला
कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए रखने वाली जूही चावला (Juhi Chawla) का चार्म अब भी कायम है। इस साल ओटीटी पर जूही चावला ने ‘Hush Hush’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया।
ईशा देओल
ईशा देओल (Esha Deol) भले ही बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन अब वह ओटीटी पर अपने कदम जमा रही हैं। साल 2022 में ईशा देओल ने वेब सीरीज ‘रुद्रा’ से ओटीटी पर डेब्यू किया। ये वेब सीरीज अदय देवगन की भी ओटीटी डेब्यू थी।
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया है। नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज ‘कैट’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। कैट इस साल की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक बन गई है। इसमें रणदीप का किरदार कमाल का है।
विकी कौशल
विकी कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर्स में एक बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर फिल्म ‘मेरा नाम गोविंदा’ (Mera Naam Govinda) के साथ डेब्यू किया। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी हैं।