Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage Anniversary: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी की सालगिराह मना रहे हैं। एक साल पहले 9 दिसंबर को विकी-कैटरीना ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में रॉयल फोर्ट में शादी की थी। ये शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
कटरीना और विकी की डेटिंग के चर्चे ज्यादा दिन नहीं चले और दोनों ने शादी कर ली। एक्टर्स ने अपना रिलेशन को प्राइवेट रखा था, लेकिन शादी के बाद दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं। पहली मुलाकात से लेकर शादी के फैसले तक एक्टर्स अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ साझा कर चुके हैं।
एक्टिंग देख इंप्रेस हुई थीं कैटरीना
कटरीना ने बताया कि उन्होंने पहली बार विकी को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मनमर्जियां'(Manmarziyan) में देखा था। ये फिल्म साल 2018 में आई थी, इससे पहले उन्होंने विकी पर ध्यान नहीं दिया था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कैटरीना ने बताया कि उन्होंने फिल्म का प्रोमो देखा था और विकी का टैलेंट देखकर वो इंप्रेस हुई थीं।
कैटरीना ने कहा,”मुझे याद है आनंद एल राय (डायरेक्टर) ने मुझे मनमर्जियां का एक प्रोमो दिखाया था और मैं सोच रही थी, ‘यह लड़का कौन है?!’ उस समय मुझे लगा वाह! वह इतना सहज और रियल थे। उनमें वो टैलेंट है।”
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
कैटरीना और विकी पहली बार जोया अख्तर की पार्टी में मिले थे। उसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कैटरीना ने कहा था कि उनके साथ विकी की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लगेगी। इस बात को जानकर करण के शो में विकी काफी खुश हुए थे। उनके लिए ये एक सपने जैसा था कि कैट ने उन्हें लेकर ऐसा कहा है। अब दोनों अपनी लाइफ एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं।
शादी को लेकर कैटरीना ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा था,”यह ठीक वैसा ही था जैसा आप शादी को लेकर सोचते हैं। मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था और पता नहीं कैसे ये हो गया। शादी की सभी बेहद प्यारी थी। हमारी शादी का 3 दिनों का जश्न बहुत ही प्यारा था। हर कोई खुश था और लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ थी।