अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है। एक्टर ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “रक्षक या अपराधी? दो दिग्गजों की भिड़ंत शुरू हो चुकी है..” आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, अविनाश कुरी और बोमन इरानी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी महीने की 29 तारीख को रिलीज होगी।
पिता की बंदूक की थी चोरी: अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी जवानी के दिनों दो बार जेल जा चुके हैं। एक्टर ने अपने जीवन में किए कई कारनामों के बारे में बताया था। उन्होंने एक बार अपने पिता की बंदूक चोरी की थी। जब फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “ठीक है, हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए।”
एक्टर ने कहा, ”मैं वो सब बता सकता हूं, लेकिन अब मेरी छवि अच्छी हैं, तो उसे बरकरार रखते हैं। हम सभी ने जवानी के दिनों में कई जंगली चीजें की होती है। तब चीजें अलग थीं, कानून और मीडिया भी अब जैसा नहीं था। तब माफी मिल जाया करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ दर्शकों को देखते हुए एक्टर ने कहा, ”अब हम “हम बहुत सी चीजों से दूर हो गए हैं, आप सभी नहीं कर सकते। हमने बहुत मजा किया है, जो आप सब नहीं कर सकते।”
अपने जमाने में हुआ करते थे गुंडे: साल 2018 में एक इंटरव्यू में अजय से पूछा गया कि क्या वो अपने जमाने में गुंडा हुआ करते थे। जिसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ”हां बिल्कुल! मैं दो बार जेल जा चुका हूं। यहां तक की मैंने अपने पिता की बंदूक भी चोरी की थी। जो की कानूनन अपराध है।”
लुक्स को लेकर लोग करते थे बातें: एक्टर ने ये भी बताया कि डायरेक्टर का बेटा होने के बाद भी वो कभी रिजेक्शन से परेशान नहीं हुए। लोग उनके मुंह पर नहीं, लेकिन पीठ पीछे उनके लुक्स को लेकर काफी बातें किया करते थे। लोग कहते थे कि इसके पास लुक्स नहीं है। एक एक्शन डायरेक्टर का बेटा, स्टार कैसे बन सकता हैं। लेकिन मैंने काम नहीं छोड़ा।