बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अकसर अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज करते हैं, लेकिन इस बार सिंघम यान अजय देवगन ऐसा करने वाले हैं। वो आने वाली ईद के मौके पर अपनी फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं। जी हां! उनकी फिल्म Dhamaal 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब अजय देवगन ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है।

देवगन की ये मल्टीस्टारर फिल्म ‘धमाल’ के चौथे पार्ट का इंतजार लंबे समय से हो रहा था, जो अब पूरा होने वाला है, बस इसके लिए फैंस को ईद का इंतजार करना होगा। अजय देवगन ने एक्स और इंस्टाग्राप पर अपनी पोस्ट के जरिए ऐलान किया है। उन्होंने अपनी फिल्म के स्टार्स की न्यूजपेपर में छपी तस्वीर शेयर की है, जिसपर ब्रेकिंग न्यूज लिखा है। इसके साथ कैप्शन में अजय ने लिखा, “आज की ताजा खबर, गैंग आपके लिए लाया है, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल…और दिमाग! #Dhamaal4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आएगी। #Dhamaal4 arrives in cinemas on Eid 2026

फिल्म का ऐलान काफी अलग अंदाजमें किया गया है और साथ ही इसके स्टार कास्ट का नाम भी बता दिया गया है। धमाल 4 अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, ईशा गुप्ता, अंजलि आनंद,संजीदा शेख, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन हैं। हालांकि अभी दर्शकों को फिल्म के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘अरे नहीं मिला है उनको ये सब’ कुनिका सदानंद के बेटे ने घरवालों को बताया मां का संघर्ष, भावुक हुए सलमान खान

‘धमाल 4’ 2007 में आई फिल्म की यादों को फिर से ताजा करने वाली है, जिसमें अजय देवगन के साथ रितेश, अरशद, जावेद और संजय थे। अजय ने फिल्म में गुड्डु की अपनी टोटल धमाल भूमिका को भी दोहराया है। दूसरी ओर, विजय पाटकर ‘धमाल 3’ की अब्बास पाटकर की भूमिका निभा रहे हैं।