Veeru Devgan: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन निर्देशक और स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन का हाल ही में निधन हो गया है। उन्होंने बॉलीवुड कई सुपरस्टार के लिए एक्शन सीन को डायरेक्ट किया था। वीरू देवगन महज 14 साल की ही उम्र में मुंबई आ गए थे। अपने कुछ दोस्तों के साथ साल 1957 में अमृतसर से फ्रंटियर मेल में बैठकर हीरो बनने का सपना लिए मुंबई रवाना हो गए थे। दोस्त और वे इतने उत्साहित थे कि बिना टिकट लिए ही वह ट्रेन में बैठ गए। किसी तरह वह सफर तो पूरा कर लिए लेकिन मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन पर पांव धरते ही उन्हें एक टीईटी ने पकड़ लिया।

वीरू देवगन को टीईटी मजिस्ट्रेट के सामने लेकर गया जहां उन्हें या तो फाइन भरने या फिर जेल जाने के लिए कहा गया। पैसे के अभाव में उन्हें जेल जाना पड़ा। पूरे एक हफ्ते उन्होंने जेल में गुजारी। जेल से छुटने पर दोस्त तो काफी खुश हुए लेकिन वीरू देवगन काफी दुखी थे। बता दें कि वीरू देवगन को जेल से छुटने का मलाल इसलिए था क्योंकि उनके पास मुंबई में रहने खाने का कुछ इंतजाम नहीं था। जेल में कम से कम खाने को तो मिलता था।

पुलिस वाले ने वीरू को दुखी देखकर उनसे कहा कि तुम सायन इलाके में चले जाओ। वहां बहुत सारे पंजाबी रहते हैं कुछ ना कुछ हो जाएगा। इस दौरान वीरू गाड़ियां साफ करने से लेकर कार्पेंटरी का काम तक करने लगे। जब कुछ पैसे आए तो उन्होंने फ्री स्टाइल रेसलिंग में हाथ आजमाया। इसके बाद किस्मत ने साथ दिया और फिल्म अनिता में बतौर स्टंटमैन उनको पहला काम मिला। वह उस जमाने के मशहूर फाइटर-एक्टर रवि खन्ना के साथ जुड़ गए।

स्टंटमैन का काम जारी रहा लेकिन बतौर एक्शन डायरेक्टर उनको ब्रेक रोटी कपड़ा और मकान में मिला। मनोज कुमार ने वीरू देवगन को ये ब्रेक दिया था। इसके बाद उनका सफर कहीं ठहरा नहीं। उस जमाने के मशहूर एक्टर्स जितेंद्र, अमिताभ बच्चन, फिरोज खान सहित धर्मेंद्र, मनोज कुमार के लिए एक्शन डायरेक्ट किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)