वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की हॉरर-कॉमेडी ‘भेड़िया’ (Bhediya Box Office Collection) अपने पहले हफ्ते के अंत में बॉक्स ऑफिस पर फिर से पैर जमाने में कामयाब रही। फिल्म ने 28.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, फिल्म ने अपने पहले सोमवार को लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखी। लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgan) की थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ (Drishyam-2) के सामने ये फिल्म नहीं टिक पाई। फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को भी इस फिल्म की तुलना में अधिक पैसा कमाया।

फिल्म ‘भेड़िया’ ने पॉजिटिव रिव्यू के साथ ही जबरदस्त ओपनिंग की, लेकिन सोमवार तक फिल्म अपना जलवा कायम नहीं रख पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म को इस हफ्ते अच्छी कमाई करनी चाहिए। उन्होंने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। पहले शुक्रवार फिल्म ने 7.48 करोड़ का बिजनेस किया, शनिवार को 9.57 करोड़, रविवार को 11.50 करोड़, सोमवार को 3.85 करोड़ कमाए। जिसके अनुसार फिल्म अब तक 32.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

दृश्यम-2 कर रही ताबड़तोड़ कमाई
अगली बड़ी रिलीज तक सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए रखने के लिए फिल्म को सप्ताह के दिनों में एक अच्छा रिकॉर्ड बनाना होगा। ‘दृश्यम 2’ के आगे वरुण धवन की फिल्म घुटने टेकती नजर आ रही है। ‘दृश्यम 2’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दृश्यम -2 ने 10वें दिन तक 143.90 का बिजनेस कर लिया था।

अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण एक वेयरवोल्फ के रूप में नजर आ रहे हैं। जबकि कृति सेनन एक डॉक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को 2D और 3D में रिलीज किया गया है।

ये वरुण धवन की इस साल की दूरी फिल्म है, इससे पहले वरुण ‘जुग-जुग जियो’ में नजर आए थे। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले हफ्ते से ही सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी, कुल मिलाकर इस फिल्म ने 85.03 करोड़ का कलेक्शन किया। जो एक हिंदी फिल्म के लिए काफी अधिक है।