अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ के लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। अजय की फिल्म दृश्यम की तरह भोला दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई। रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भोला को बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है।

फिल्म की कुल कमाई अब तक 80.29 करोड़ रुपये हो गई है और ‘भोला’ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 101.50 करोड़ रुपये है। ‘भोला’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्‍म के लिए ‘हिट’ होने का सपना बहुत पहले ही टूट चुका है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। तो आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म भोला ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। खबरें हैं कि सब्सक्रिप्शन बेस्ड इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भोला की स्ट्रीमिंग के लिए ओटीटी राइट्स ले लिए हैं। हालांकि अजय देवगन की एक्शन फिल्म किस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो मई या जून के पहले पहले हफ्ते में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल भोला सिनेमाघरों में नजर आ रही है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म भोला साल 2019 में रिलीज हुई कार्तिक शिवाकुमार स्टारर तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं। अजय देवगन और तब्बू के अलावा अमला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव, विनीत कुमार और कई अन्य कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है।

भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। यूट्यूब पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया था। जिसे 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे। बता दें कि फिल्म भोला एक पिता और उसकी 10 साल की बेटी की कहानी है, जोकि जेल में बंद होता है और अपनी बेटी से मिलने के लिए बेचैन रहता है।