चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सब इसे खूब पसंद करते हैं। पिछले काफी दिनों से यह शो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पीछे का कारण है शो में दयाबेन का किरदार है। हालांकि साल 2017 में शो की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने तारक मेहता सीरियल को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी फैंस दयाबेन की मौजूदगी को मिस करते हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं लेकिन बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया। हालांकि निर्माता असित मोदी ने हाल ही में घोषणा की कि वे जल्द ही दयाबेन को पेश करेंगे।
यह एक्ट्रेस निभा सकती हैं दयाबेन का किरदार: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा को शो में दयाबेन का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या सखुजा ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन तो दिया था लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने इस रोल के लिए टेस्ट दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कर पाउंगी।
बता दें कि ऐश्वर्या सखुजा ने टीवी के कई शोज में काम किया है। उन्हें ‘सास बिना ससुराल’, ‘मैं ना भूलूंगी’, ‘त्रिदेवियां’ और ‘कृष्णादासी’ जैसे शो करने के लिए जाना जाता है। ऐश्वर्या सखुजा ने हाल ही में रामसे हंट सिंड्रोम से जूझने के बारे में खुलासा किया था।
राखी विजन बनने वाली थीं दयाबेन: बता दें कुछ समय पहले खबर आई थी कि हम पांच’ टीवी शो और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस राखी विजन दयाबेन के रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि, कई दूसरी रिपोर्ट्स की तरह ये जानकारी भी गलत ही निकली।
14 साल से जारी है शो: बता दें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इस शो ने हाल ही में साढ़े 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अचीवमेंट की जानकारी शो के निर्देशक मालव राजदा दी थी। आपको बता दें कि ‘तारक मेहता’ की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में शो छोड़ दिया है।