ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को जीएसबी गणेश पंडाल गणपति के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनकी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या बच्चन नजर आईं। तीनों का एक साथ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पांडाल से वापस अपनी गाड़ी की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन को न देख लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं।
पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार के साथ नहीं देखा जा रहा है। किसी भी कार्यक्रम में ये लोग साथ नजर नहीं आते। अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन और बहन श्वेता के साथ नजर आते हैं, जबकि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखती हैं। ऐसे में नेटिजन्स अभिषेक को खूब खरी खोटी सुनाते हैं कि वो हमेशा अपनी मां और बहन के साथ रहते हैं और पत्नी का ध्यान नहीं रखते। अब पहली बार कुछ लोग ऐश्वर्या राय पर सवाल उठा रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
ऐश्वर्या राय का वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिन पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि इनके पति अब भी साथ में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, “लोग अभिषेक बच्चन से तो सवाल करते हैं कि वो अपनी मां और बहन के साथ ही क्यों रहते हैं, ऐश्वर्या से कोई क्यों नहीं पूछता कि वो हमेशा अपनी मां के साथ ही क्यों नजर आती हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बंद दरवाजे के पीछे का सच कोई नहीं जानता।”