ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी की भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और सलमान-ऐश्वर्या की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। कहा जाता है कि इसी फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या नजदीक आए थे। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस दौरान एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी की भूमिका निभाने के बारे में बात की। दरअसल ऐश्वर्या मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन : II में नंदिनी नाम के किरदार में हैं। प्रमोशन के दौरान जब ऐश्वर्या से नंदिनी नाम के साथ उनके खास बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो ऐश्वर्या ने क्या कहा आइए जानते हैं।
ऐश्वर्या राय ने कहा, “क्या संयोग है। यह आश्चर्यजनक है ना? यहां तक कि हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी भी बहुत यादगार रही थी। वह लोगों के दिल में बसी हैं और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे तब भी नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला। वह दर्शकों के लिए और निश्चित रूप से मेरे लिए खास बनी रही। वह संजय भंसाली जी थे और आज मेरे मणि गारू के लिए, मुझे पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला।”
ऐश्वर्या राय ने ‘पोन्नियन सेल्वन-||’ के दौरान नंदिनी के किरदार को याद करते हुए कहा, “हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी बहुत यादगार है, ये बहुत सारे लोगों के दिल में है, मैं शुक्रगुजार हूं, कि मुझे तब भी नंदिनी का रोल करने का मौका मिला, और वो हमेशा स्पेशल रहेगी।”
‘हम दिल दे चुके सनम, ऐश्वर्या’ और सलमान खान लीड रोल में हैं, फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार नंदिनी की शादी अजय देवगन के किरदार वनराज से हो जाती है, बाद में वनराज को उसकी पत्नी के पहले प्यार के बारे में पता चलता है तो वो उसकी शादी समीर यानी कि सलमान खान से कराने का फैसला करता है लेकिन बाद में ऐश्वर्या अजय देवगन के किरदार को ही चुनती है।
पोन्नियिन सेलवन 2 के बारे में
पोन्नियिन सेलवन 2 ऐश्वर्या राय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, जयराम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और तृषा शामिल हैं। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर शुरू हो गया है। आज टीम मुंबई पहुंची और ऐश्वर्या को एक खूबसूरत वाइट ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए वाइट अनारकली सूट को चुना। यह फिल्म लेखक कल्कि के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का पहला भाग सितंबर 2022 में रिलीज़ किया गया था, दूसरा भाग 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।