Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने कई सितारों प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और सलमान खान को लेकर बात की है। उन्होंने इन स्टार्स से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने यह भी बताया है कि क्यों ऐश्वर्या अपने ससुराल की जगह मायके में रहती हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक खबरें आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने कई बार साथ आकर उन खबरों को खारिज कर दिया।
अब विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि आराध्या को स्कूल छोड़ने के बाद ऐश्वर्या के पास खाली समय होता है, जिसे वह अपनी मां के साथ बिताना पसंद करती हैं, क्योंकि उनकी मां बीमार हैं।
क्यों मायके जाती थीं ऐश्वर्या
प्रह्लाद ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इनमें कोई सच्चाई है। मैं उसी बिल्डिंग में रहता हूं और मुझे पता है कि ऐश बिल्डिंग में कितना समय बिताती है और इसके पीछे एक वाजिब वजह भी है। उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है। वह अपनी बेटी को अंबानी स्कूल छोड़ती हैं और फिर दोपहर एक बजे उसे लेने जाना होता है, इसलिए इस बीच उनके पास तीन घंटे का समय होता है। वह ये तीन घंटे अपनी मां के साथ बिताती हैं। फिर वह अपनी बेटी को लेकर घर चली जाती है।”
ऐश्वर्या को नहीं पसंद सास जया?
इसके बाद जब ऐश्वर्या के सास जया बच्चन से और ननद श्वेता बच्चन के साथ न बनने की अफवाहों का जिक्र हुआ, तो प्रह्लाद ने कहा कि तो क्या हुआ? वो अब भी घर की बहू हैं। वो अब भी घर चलाती हैं।”
तलाक की अफवाहों पर किया रिएक्ट
इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “सब कह रहे हैं कि वह अपनी शादी तोड़कर अपनी मां के साथ रह रही है, लेकिन वह सिर्फ सुबह अपनी मां से मिलने जाती है, जब उनकी बेटी स्कूल जाती है। रविवार को वह नहीं आती। मुझे पता था कि वह अपनी मां के बहुत करीब है और उनकी बहुत चिंता करती थी। यहां तक कि कभी-कभी अभिषेक भी आते थे, तो इसमें बड़ी बात क्या है?”
यह भी पढ़ें: ‘मुझे धमकाया गया’, जब काजल राघवानी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर की बात, बोलीं- वो मुझसे शादी…