अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर तमाम फैंस और चाहने वालों ने उन्हें खास तरीके से बधाई दी। फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी बिग बी के खास दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने नाना के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें आराध्या बच्चन, नव्या नवेली, जया बच्चन और अगस्त्य नजर आ रहे हैं। लेकिन ऐश्वर्या उन तस्वीरों से गायब नजर आईं। इसके बाद ऐश्वर्या ने भी इन्हीं में से एक तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि उन्होंने आराध्या और अमिताभ के अलावा सबको क्रॉप कर के तस्वीर शेयर की है। जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि पेरिस फैशन वीक 2023 में ऐश्वर्या राय के अलावा इस बार बच्चन परिवार से नव्या नवेली भी पहुंची थीं। नव्या नवेली को सपोर्ट करने उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन वहां मौजूद थीं। नव्या ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिनमें श्वेता और जया थे, लेकिन ऐश्वर्या राय नहीं दिखीं। अब यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या ने नव्या से बदला लिया है। वहीं कुछ का कहना है कि ऐश्वर्या ने तस्वीर को क्रॉप कर अच्छा किया।

स्टारनामा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से कमेंट में लिखा गया, “आपने दूसरे बच्चों नव्या और अगस्त्य को क्यों क्रॉप किया, जबकि ये फोटो इंटरनेट पर मौजूद है। ये बहुत ही गलत बात है।” श्रुस्ति नाम की यूजर ने लिखा, “मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन आपने जया बच्चन के जन्मदिन पर कुछ अपडेट नहीं किया था।” वहीं तमाम लोगों ने तस्वीर की तारीफ करते हुए बिग बी को शुभकामनाएं दी हैं।

सोशल मीडिया पर ससुर और ननद को फॉलो नहीं करतीं ऐश्वर्या

बच्चन परिवार फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। लेकिन पैरिस फैशन वीक के बाद इस परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। नव्या को सपोर्ट करने पैरिस पहुंचीं जया बच्चन और श्वेता की तस्वीरों के बाद इस परिवार में अनबन होने क कयास लग रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जब ऐश्वर्या राय भी इस फैशन वीक का हिस्सा थीं तो उन्हें तस्वीर में क्यों नहीं लिया गया। इसके बाद इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर केवल अपने पति अभिषेक बच्चन को फॉलो करती हैं। न उनके ससुर अमिताभ बच्चन और न ननद श्वेता और उनकी बेटी नव्या उनकी फ्रेंडलिस्ट में हैं।