नवंबर का महीना ऐश्वर्या राय और उनके परिवार के लिए बेहद खास होता है। इस महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस सबसे पहले अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। इसके बाद 16 नवंबर को उनकी बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे आता है और फिर 21 नवंबर को एक्ट्रेस के पिता कृष्णराज राय की बर्थ एनिवर्सरी होती है और आज इसी खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं।
इन फोटोज में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही नाना की बर्थ एनिवर्सरी पर उनसे आशीर्वाद भी लेते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है वो ये है कि बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पिता अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी, जो लोगों को रास नहीं आ रही है।
फोटोज में गायब दिखे अभिषेक
ऐश्वर्या राय ने बुधवार देर रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पिता की बर्थ एनिवर्सरी और बेटी के 13वें जन्मदिन दोनों मौकों की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली कुछ फोटोज में एक्ट्रेस और आराध्या दिवंगत कृष्णराज राय की फोटो के आगे आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ भी पोज दे रही हैं।
लास्ट की कुछ फोटोज में ‘हम दिल दे चुके सनम’ एक्ट्रेस ने आराध्या के जन्म से लेकर अभी तक की कई फोटोज शेयर की हैं। साथ ही एक बलून की भी तस्वीर है, जिस पर लिखा है कि अब तुम ऑफिशियली टीनएजर हो गई हो। फोटो शेयर करते हुए ऐश ने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो 2 मेरे जीवन का शाश्वत प्यार, सबसे प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या, मेरा दिल… मेरी आत्मा… हमेशा और उससे। हालांकि, इन फोटोज में से किसी में भी अभिषेक बच्चन या बच्चन परिवार का कोई शख्स दिखाई नहीं दे रहा है।
तलाक की खबरों को फिर मिली हवा?
किसी भी तस्वीर में अभिषेक का दिखाई न देना, एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरों को हवा दे रहा है। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि तस्वीरों में अमिताभ का परिवार या जूनियर बच्चन नहीं हैं, तलाक की खबर अब सच लगती है। दूसरे ने लिखा कि अभिषेक ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर कुछ भी पोस्ट क्यों नहीं किया।