ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। ऐश्वर्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी अभिषेक के साथ सगाई अचानक हो गई थी। ऐसे में वह नहीं जानती थीं कि ‘रोका’ क्या होता है। ऐश्वर्या ने बताया कि वह साउथ इंडियन हैं ऐसे में वह नहीं जानती थीं कि रोका सेरेमनी क्या होता है और किसे कहा जाता है। पिंकविला के मुताबिक, साल 2007 में अभिषेक ने जब ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया तो वह बेहत खुश हुईं।

ऐश्वर्या कहती हैं, ‘हम नहीं जानते थे कि ‘रोका’ सेरमनी भी कुछ होता है क्योंकि हम लोग साउथ इंडियन्स हुआ करते थे। ऐसे में हमारे घर फोन आया ‘हम कल आ रहे हैं।’ अभिषेक ने कहा कि वह कल आएंगे और पापा को कोई नहीं रोक सकता। मैंने उस वक्त सोचा ओह माय गॉड.. क्या हो रहा है।’

ऐश्वर्या ने कहा- ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग चल रही थी। उस वक्त आशुतोष गोवारिकर ने पूछा कि क्या तुम इंगेज हो। मैं ने कहां- हां। उस वक्त मैं दुल्हन जोधा बनी बैठी थी। फिल्म का गाना ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ की शूटिंग चल रही थी। वह सब उस वक्त असल लग रहा था।’

बता दें, ऐश-अभिषेक ने साल 2007 में सगाई के बाद अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था। इसके बाद अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी अमिताभ बच्चन के घर में ही प्राइवेट तरीके से की गई थी। अब तक ऐश-अभिषेक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इनमें कुछ ना कहो, ढाई अक्षर प्रेम के, गुरू, धूम और रावण जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।