एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में शानदार एंट्री की, और लोरियल पेरिस के लिए रनवे पर बिल्कुल आइकॉनिक स्टाइल में वॉक किया। शानदार ढीले-ढाले साटन लाल गाउन और बोल्ड लाल लिपस्टिक में सजी ऐश्वर्या ने अपने हॉट लुक से महफिल लूट ली।
ऐश्वर्या का लुक सुंदर और बोल्ड था, बिल्कुल वैसा ही जैसा हम उन्हें L’Oréal के विज्ञापनों में देखते हैं। जब ऐश्वर्या स्टेज पर आईं तो हर किसी की निगाह उनपर ठहर गईं। ऐश्वर्या ने रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी। उनके गाउन को फैंस से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं, मगर उनके लुक और कॉन्फिडेंस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “हां, उनकी स्टाइलिस्ट बहुत खराब हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उनका फेस और कॉन्फिडेंस शानदार है और उनकी क्वीन एनर्जी!” दूसरे ने कहा, “लेकिन उनके खूबसूरत चेहरे और आत्मविश्वास को देखिए… भले ही उनके बाल ऐसे दिख रहे हैं जैसे कि उन्हें संवारा ही नहीं गया है, उनका गाउन उन्हें चलने में परेशानी दे रहा है, फिर भी उन्होंने स्टेज पर अपनी पकड़ बनाई और ऐसा लग रहा था जैसे कि सब कुछ बिल्कुल सामान्य है।” एक यूजर ने तो तारीफ करते हुए कहा, “अगर उन्हें बोरी भी पहना दो फिर भी वह शो में छा जाएंगी!”
जिस तरह से ऐश स्टेज पर आईं और फिर रैंप वॉक के बाद गईं, उन्हें देखते ही लगा कि ट्रेंडसेटर तो आते-जाते रहते हैं, मगर सच में कोई आइकॉन है तो वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन।
यहां देखिए वीडियो
लोरियल फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट का डेब्यू
इस बार लोरियल फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट का भी डेब्यू हुआ। आलिया भट्ट ने सिल्वर मेटेलिक क्रॉसेट टॉप पहना था, इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स पहना था। आलिया ने मेकअप के साथ वेवी हेयर रखे थे। एक्ट्रेस ने मेट गाला के बाद अब लोरियल फैशन वीक में भी लोगों का दिल जीत लिया। लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।