Aishwarya Rai Bachchan, Maleficent: 2014 की ग्लोबल बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म Mistress of Evil का दूसरा भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। ऐसे में फिल्म Disney’s Maleficent: Mistress of Evil का ट्रेलर ऑडियंस के सामने पेश किया जा चुका है। फिल्म के हिंदी वर्जन ट्रेलर में ऐश्वर्या राय को फ्रेम में देखने की एक्साइटमेंट हर फैन में देखी जा रही है। ऐसा पहली बार है जब ऐश्वर्या राय बच्चन निगेटिव किरदार में सुनी जाएंगी। दरअसल, इस फिल्म में ऐश्वर्या ने हिंदी में डबिंग की है। इस फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या ने बेहद खूबसूरत और जहरीला रूप लिया हुआ है।

यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रिलीज होगी। Maleficent के कैरेक्टर के लिए ऐश्वर्या अपनी आवाज देती नजर आएंगी। Maleficent के हिंदी वर्जन में ऐश्वर्या की आवाज सुनने को मिलेगी। ओरिजनल वर्जन में लीड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली (Angelina Jolie) की आवाज ही सुनाई देगी। ऐश्वर्या की आवाज इंडियन ऑडिसंय के लिए काफी एक्साइटिंग है ऐसे में इसके लिए ये काम ऐश्वर्या को सौंपा गया। देखें फिल्म का ट्रेलर:-

फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या ब्लैक गाउन में रेड बोल्ड लिप्स्टिक में नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या के डायलॉग्स बेहद दमदार हैं। उनकी इमेज इस ट्रलेर में काफी खतरनाक लग रही हैं। लेकिन ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फिल्म में ऐश को अपनी आवाज देने के लिए काफी पैसा मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ऐश्वर्या को डबिंग के लिए जो फीस मिली है वह उन बाकी स्टार्र से बहुत हाई है जिन्होंने अब तक डबिंग में काम किया है। बता दें, 10 सालों के बाद ऐश्वर्या किसी हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं। इससे पहले ऐश्वर्या ने द पिंक पैंथर 2 में काम किया था।