हिंदी सिनेमा की चुनिंदा बेहतरीन अभिनेत्रियों का जिक्र होगा, तो ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम जरूर लिया जाएगा। अदाकारी हो या खूबसूरती की बात हो, एक्ट्रेस दोनों ही मामले में परफेक्ट हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों के किरदार भी याद रखते हैं। 1 नवंबर का दिन बच्चन परिवार की बहू और उनके फैंस के लिए थोड़ा स्पेशल है। दरअसल, इस दिन वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। जन्मदिन से ठीक दिन पहले हम बात कर रहे हैं कि ऐश्वर्या नेटवर्थ के मामले में पति अभिषेक बच्चन से कितनी आगे हैं।
ऐश्वर्या राय पिछले दो दशक से ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं। साल 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और इसके बाद 1997 में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म इरुवर के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड में ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया। अभिनेत्री के फैंस जानते हैं कि वह किसी भी फिल्म को साइन नहीं करती हैं, उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन और मनपसंद कहानी वाली मूवीज में काम किया है। गौर करने की बात है कि कम फिल्मों में नजर आने के बाद भी एक्ट्रेस नेटवर्थ के मामले में अपने पति से आगे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ कितनी है?
बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। फिल्मों के अलावा, वह लॉरिअल जैसे बड़े ब्रांड के एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमाती हैं। यही कारण है कि कम फिल्में करने के बाद भी उनकी नेटवर्थ काफी ज्यादा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या की नेटवर्थ 862 करोड़ है। फिल्मों की बात करें, तो उन्हें ‘दिल दे चुके सनम’ से लोगों के बीच खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है।
यह भी पढ़ें: ‘दो लोग आए थे…’, सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा, मनोवैज्ञानिकों ने बताया भाई की हुई थी हत्या
अभिषेक बच्चन नेटवर्थ के मामले में अपनी वाइफ ऐश्वर्या से थोड़े पीछे हैं। एक्टर की कुल नेटवर्थ 250 करोड़ है, जो ऐश्वर्या से काफी ज्यादा कम है। ऐसे में एक्ट्रेस कमाई के मोर्चे पर अपने पति को पीछे छोड़ देती हैं। इन दिनों फैंस ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

