Cannes 2023 में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा रही हैं। उन्हीं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंची हैं। इस इवेंट के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय का लुक जरा हटके था। एक्ट्रेस ने सिल्वर रंगा का लॉन्ग गाउन पहना था, जिसमें ब्लैक रंग का बड़ा सा बो अटैच था और सिर पर हुड भी था।

इस ड्रेस को Sophie Couture ने डिजाइन किया था। भले ही एक्ट्रेस का लुक काफी यूनीक था, लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ऐश्वर्या के आउटफिट को कोई गिफ्ट रैप बता रहै है तो किसी का कहना है कि ऐश्वर्या फिल्म ‘कोई मिल गया’ का जादू लग रही हैं।

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक पर मीम्स बनना शुरू हो गए हैं। एक्टर शारिब हाशमी इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स 2023 रेड कार्पेट लुक को लेकर कुछ क्रिएटिविटी की है। दरअसल ऐश्वर्या की तस्वीर के साथ शारिब का चेहरा लगाकर तस्वीर वायरल हो रही है। जिसपर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं ट्विटर पर ऐश्वर्या के लुक को लोग अजीब बता रहे हैं। ऐश्वर्या राय के फैन पेज से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या के लुक का एक कोलाज शेयर किया गया है। जिसमें अमिताभ सिर पर शॉल ओढ़े बैठे हैं। इस तस्वीर के लिए कैप्शन में लिखा है,”क्या यह अपने ससुराल वालों को इज्जत दे रही हैं।” अन्य यूजर ने लिखा,”माफ करना मुझे ऐश्वर्या का लुक पसंद नहीं आया। ऐश्वर्या को पहले की तरह ही खूबसूरत गाउन पहनने चाहिए।” रश्मी नाम की यूजर ने लिखा,”क्या ये फटा हुआ गिफ्ट रैप है?”

ऐश्वर्या का इस ड्रेस में वॉक करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसपर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”इस फालतू ड्रैस की पीड़ सही न जाए।” एक यूजर ने लिखा,”ये खूबसूरत एक्ट्रेस ऐसे अजीब कपड़े क्यों पहन रही है। मृणाल और सारा इनसे कई गुना ज्यादा अच्छी लग रही हैं।” वहीं एक ने लिखा,”400 साल बाद निकल रही मिस्र की ममी।”