आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद ही ख़ास होता है। पिछले रविवार करवा चौथ के दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं भेजीं। अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया है कि करवा चौथ के दिन उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को एक बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने अपने ब्लॉग के ज़रिए ‘जलसा’ में करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक भी दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि अभिषेक बच्चन अपनी वेब सीरीज ‘ब्रीद’ की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में थे लेकिन करवा चौथ के दिन बिना किसी सूचना के वो घर आ गए। अमिताभ ने लिखा, ‘शाम को बेटे अभिषेक बच्चन की तरफ से एक सरप्राइज मिला। वो ब्रीद की शूटिंग के लिए दिल्ली में थे लेकिन बिना किसी सूचना के वो अचानक घर आ गए। उन्हें अचानक देखकर पूरा परिवार, जिन्होंने सोचा नहीं था कि वो घर आएंगे, चकित रह गया और खुश हुआ।’

अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करवा चौथ के दिन वो भी ऐश्वर्या के साथ पूरे दिन का उपवास रखते हैं। व्रत के प्रति अपने इसी विश्वास के कारण अभिषेक बच्चन ने अपनी शूटिंग के बीच से भी ऐश्वर्या के लिए वक़्त निकाल लिया और वो घर आ गए।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘तो त्योहार के मौके पर हमारा परिवार पूरा हो गया और डाइनिंग टेबल स्वादिष्ट भोजन और हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। परिवार के साथ करवा चौथ…जिस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र और ख़ुशी के लिए प्रार्थना करतीं हैं…पूरे दिन उपवास..दिन और शाम में पूजा…अच्छे कपड़े पहनना और फिर चांद को देखने के लिए जमा होना, चलनी के माध्यम से उसे देखना..उस पर एक दिया रखना और प्रार्थना करना फिर चांद को अर्घ्य देना..इसके बाद पति के हाथ से पहला निवाला खाना और जल ग्रहण करना।’

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा कि इस बार का चांद बहुत चमकिला था और ज्यादा दयालु भी क्योंकि वो समय से पहले ही आ गया। उन्होंने यह भी लिखा कि मौसम साफ़ था जिस कारण व्रती महिलाओं को चांद के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।