दीपावली पर रिलीज होने जा रही करन जौहर द्वारा निर्देशति फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर ने एक फोटो शूट
कराया है। इस फोट में ऐश्वर्या और रणबीर साथ में एक सोफे पर नजर आ रहे हैं। रणबीर सोफे पर बैठे हुए हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय सफेद शर्ट में रणबीर को गोदी में सिर रखकर लेटी हुई हैं। ये पिक्चर गुरुवार को रणबीर कपूर के फैंस क्लब ने ट्वीटर पर शेयर की। पिक्चर में एश्वर्या बेहद आकर्षक लग रही हैं। वैसे खबरों में ये भी बात चल रही है कि फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर पर फिल्माए गए कुछ सीन्स को लेकर बच्चन परिवार खुश नहीं हैं। इस बारे में जब मीडिया ने अमिताभ बच्चन से राय मांगनी चाही तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी कि उन्होंने फिल्म देखी नहीं है।
इससे पहले डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से तीन इंटिमेट सीन को काट दिया गया है। इन तीन में एक सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है। फिल्म से रणबीर और ऐश्वर्या के रोमांटिक सीन हटाने के बाद फिल्म को यू/ए रेटिंग दी गई है। लेकिन करण जौहर इस बात से बिल्कुल राजी नहीं है। उन्होंने बोर्ड को समझाने की कोशिश की कि ये सीन फिल्म की कहानी के लिए कितने जरूरी है। लेकिन बोर्ड ने करण की बात पर गौर नहीं किया।
Zameen pe na sahi, toh aasmaan mein aa mil… #ADHMDiaries #AishwaryaRaiBachchan #RanbirKapoor @karanjohar pic.twitter.com/HoyoN7I6Bv
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 4, 2016

