Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। उदयपुर में ईशा के संगीत फंक्शन में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करिश्मा कपूर, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर समेत कई दिग्गज सितारे पहुंचे। अंबानी परिवार ने बॉलीवुड के कई गानों पर डांस किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सब के बीच में एक अन्य वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। जिसमें ऐश्वर्या बच्चन पति अभिषेक की एक्स करिश्मा के संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि रेड कलर के गाउन में करिश्मा ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ पकड़ कर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी अभिषेक बच्चन और अराध्या बच्चन के साथ थिरकती हुईं दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं दरअसल कई साल पहले करिश्मा कपूर का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ था। हालांकि दोनों की बात शादी तक नहीं पहुंच सकी थी। जिसके बाद लोग ऐसा कयास लगा रहे थे कि करिश्मा और ऐश्वर्या की आपस में दोस्ती नहीं होगी। लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में करिश्मा और ऐश्वर्या के बीच केमेस्ट्री साफ दिखाई पड़ रही है।
https://www.instagram.com/p/BrNmvOEgYTj/?utm_source=ig_embed
बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसबंर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कहा जा रहा है कि ईशा और आनंद की शादी में परिवार के लोग और करीबी मित्र ही शामिल होंगे। ईशा और आनंद बचपन के दोस्त हैं और दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ाई भी कर चुके हैं। महाबलेश्वर में इसी साल आनंद ने ईशा को प्रपोज किया था। जिसके बाद पीरामल और अंबानी परिवार ने दोनों की शादी का फैसला लिया था।
