बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर इरफान खान का कहना है कि दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय में कोई तुलना नहीं की जानी चाहिए।
इरफान खान ने फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका और ‘जज्बा’ में ऐश्वर्य के साथ काम किया है।
दीपिका और ऐश्वर्या के बीच तुलना किए जाने से जुड़े सवाल के जवाब मे इरफान ने कहा कि दोनों अलग स्वभाव की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां हैं और दोनों में कोई तुलना नहीं हो सकती।
PHOTOS:
‘जज्बा गर्ल’ ऐश्वर्या राय बच्चन को नहीं पसंद खूबसूरत कहलाना?
दीपिका-रणवीर ने किया KISS, ब्लैक HAT ने बचाई लाज!
इरफान का कहना था,’किसी ने भी इस बात को लेकर असहजता जाहिर नहीं होने दी कि मैं मेन स्ट्रीम के सिनेमा में उतना मंजा हुआ नहीं हूं।’