बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज बच्चन आए दिन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखी जाती हैं। किसी इवेंट पर जाना हो या फिर पार्टीज और शादी में जाना हो। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को ज्यादातर साथ लेकर जाती देखी जाती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या का स्कूल फंक्शन था। इस फंक्शन में कई सारे सितारे और सितारों के बच्चे आए हुए थे। आराध्या ने भी इस दौरान स्कूल में परफॉर्म किया था। स्कूल फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या की घर जाते वक्त कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।

इन तस्वीरों में आराध्या ने परफॉर्मेंस ड्रेस पहना हुआ है। तस्वीरों के सामने आने के बाद ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। असल में ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ टाइट पकड़ा हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स बाते बनाते नजर आए कि ऐश हमेशा आराध्या का हाथ पकड़ कर रखती हैं, कभी भी छोड़ती नहीं हैं।

देखते ही देखते आराध्या का हाथ पकड़ने पर ऐश ट्रोल होने लगीं। इस बीच कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि ऐश्वर्या एक ‘ओवरप्रोटेक्टिव’ मां हैं। तो किसी ने कहा कि ‘बेचारी आराध्या को चलने दो खुद।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐश्वया हमेशा आराध्या का हाथ कसकर पकड़े देखी जाती हैं। कभी तो उसका हाथ छोड़ दो।’ एक यूजर ने लिखा- ‘कभी कभी इसका हाथ छोड़ के इसे खुद चलने दिया करो। बेचारी के हाथ अजीब हो कर रह गए हैं।’

एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत ही पेंपर गर्ल है।’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘तैमूर भी बिना किसी का हाथ पकड़े एक-दम फ्री होकर घूमता है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘वह बेचारी लड़की अपने आप नहीं चल सकती। या फिर उसकी मां को लगता है कुछ ऐसा। हमेशा उसका हाथ ऐसे पकड़े रहती हैं ऐश्वर्या जैसे कहीं गिर न जाए, या खो न जाए। या भाग न जाए।’

priyanka chopra, priyanka chopra wedding reception, priyanka chopra reception, priyanka, priyanka wedding reception, priyanka reception, priyanka chopra nick jonas, priyanka nick jonas, priyanka nick प्रियंका के रिसेप्शन में दिखीं कैटरीना कैफ[/caption]