Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan Wedding Anniversary: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी 14वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की ढेरों तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक को ढेर सारी शुभकामनाएं भी सोशल मीडिया पर मिल रही हैं। ढेरों सेलेब्स के बीच एक्ट्रेस टीना अंबानी ने भी कपल को स्पेशल मेसेज के साथ शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है।
अपने पोस्ट में टीना अंबानी ने लिखा- ‘यकीन नहीं होता 14 साल बीत गए तुम्हारी शादी को। स्टिल तुम दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल लगते हो। आराध्या के लिए बेहद खूबसूरत और बेहतरीन पेरेंट्स हो। ढेर सारा प्यार हग्स, बहुत सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद। हैप्पी ऐनिवर्सिरी।’
20 अप्रैल साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। अभि-ऐश की शादी को बॉलीवुड की शानदार बिग फैट वेडिंग में से एक माना जाता है, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। इस शादी में राय और बच्चन फैमिली से जुड़े खास लोगों ने ही शिरकत की थी। शादी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी। इस शादी की एक झलक पाने के लिए लोग ‘प्रतीक्षा’ के बाहर घंटो इंतजार करते देखे गए थे।
अभिषेक से ऐसे हुई थी ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात– अभिषेक ने एक बार खुद बताया था कि उन्हें पहली बार ऐश्वर्या कहां मिली थीं। दोनों की पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी। वहीं अभिषेक ने ये भी बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्या को शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था।
ओपरा के शो पर अभिषेक ने यह बताया था कि ऐश्वर्या कैसे उनकी जिंदगी में आईं। उन्होंने बताया, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में न्यूयॉर्क में था। वहीं होटल की बालकनी में खड़े होकर मैं दुआ मांगता था कि काश शादी करके एक दिन हम साथ होते। मैं एक दिन उसी बालकनी पर ऐश्वर्या को ले गया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।’ ऐश्वर्या ने शो पर बताया था कि अभिषेक का उन्हें प्रपोज करने का तरीका बहुत ही प्यारा लगा था।
बता दें, इसी शो में ऐश्वर्या से अभिषेक के सामने पूछा गया था कि वह ऑनस्क्रीन किस शादी के बाद क्यों नहीं करतीं। इसका जवाब ऐश्वर्या ने नहीं बल्कि पति अभिषेक ने दिया था। दरअसल, ऐश्वर्या ने खुद अभिषेक से कहा था -‘गो ऑन बेबी’ आप बताइए।
ऐश्वर्या से जब ये सवाल किया गया तो वह मुस्कुराईं और उन्होंने अभिषेक बच्चन से कहा था, ‘गो ऑन बेबी’ अभिषेक बच्चन ने इसके बाद ऐश्वर्या राय के गाल पर किस किया और ओपरा को जवाब दिया था, ‘जितना पश्चिम की फिल्मों में खुले रूप से ये सारी चीजें होती हैं, इंडिया में वैसा नहीं होता। ऐसा नहीं कि इन चीज़ों को स्वीकार किया जाएगा या नहीं बल्कि हमें इसकी जरूरत नहीं महसूस होती।’