ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों पर पूरी तरह विराम लग गया है। पिछले दिनों दोनों बेटी आराध्या के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में साथ पहुंचे थे और अब कपल अपनी बेटी के साथ नया साल मनाकर मुंबई लौटा है। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए और तीनों ही साथ में बहुत खुश नजर आए। सभी ने पैपराजी को हैप्पी न्यू ईयर भी कहा।

हमेशा की तरह ऐश्वर्या अपने स्टाइलिश और कंफर्टेबल अटायर में दिखीं। ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का कोअर्ड सेट पहना था, अभिषेक ग्रे लोअर और हुडी में दिखे और आराध्या डार्क ब्लू स्वेटशर्ट और स्काई ब्लू पैंट्स में नजर आईं।

तीनों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं और फिर ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ उनके पीछे-पीछे बाहर आती दिख रही हैं। जैसे ही ये तीनों कार की तरफ बढ़ते हैं ऐश्वर्य और आराध्या पैपराजी को नये साल की शुभकामना देती हैं और अभिषेक कार का दरवाजा खोलकर उनका इंतजार करते हैं।

अभिषेक पहले बेटी और फिर पत्नी को गाड़ी में बैठाकर दरवाजा बंद करते हैं और फिर आगे वाली सीट पर जाकर बैठ जाते हैं। तीनों ने पोज तो नहीं दिया लेकिन वीडियो में साथ में काफी खुश नजर आए।

आराध्या करने लगीं शरारत

जहां पहले आराध्या पैपराजी को देखकर मां का हाथ थामे हुए नर्वस नजर आती थीं, पिछले कुछ महीनों से वो पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली बर्ताव करती हैं। वीडियो में ऐश्वर्या चल रही हैं और आराध्या कूद कर आगे आती हैं, ऐश्वर्या उनसे पूछती हैं कि क्या किसी ने धक्का दिया? इनका ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। यूजर्स ने लिखा है कि ये साथ में अच्छे लगते हैं, हमेशा साथ ही रहें।

हालांकि ये लोग वेकेशन पर कहां गए थे इसके बारे में नहीं पता चल पाया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी न्यू ईयर आउटिंग से लौटे हैं। इस बीच जया बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी पर नाराज होती नजर आ रही हैं।

इससे पहले आराध्या के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में भी ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। पूरी खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…