बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबर सामने आ रही है। दोनों को अक्सर अलग-अलग स्पॉट किया जाता है। हाल ही में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आई थीं। इसके बाद से दोनों के तलाक के कयास लगने शुरू हो गए थे, लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं वो फैंस को खुश कर देंगी। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं।

RoyalBlackLimos के सीईओ देव कुमार ने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ में देख फैंस काफी खुश हैं और ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

क्यों उड़ी तलाक की खबरें

बता दें कि कई महीनों पहले से खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार के साथ नहीं रहती हैं और वो अपनी मां के साथ शिफ्ट हो गई हैं। इसके बाद लैक्मे फैशन वीक में इस बार ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी शामिल हुई थीं। श्वेता बच्चन और जया को नव्या के लिए चियर करते हुए देखा गया था, लेकिन ऐश्वर्या के लिए उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। इसके साथ ही श्वेता ने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी मां और बेटी उनके साथ नजर आ रही थीं, लेकिन ऐश्वर्या के साथ उनकी कोई तस्वीर नहीं थी। जिसके बाद से ही बच्चन परिवार के रिश्तों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता, उनके पति और बच्चों के साथ शामिल हुए थे। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे लेकिन ऐश्वर्या राय बाद में अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं। हालांकि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक साथ बैठे दिखे थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ लंबे समय से कोई तस्वीर शेयर नहीं की है और न ही अलग-अलग रहने की खबर पर कोई रिएक्शन दिया। ऐसे में कई तरह के कयास लग रहे थे, जो अब गलत साबित होते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि साल 2007 में बड़े धूमधाम से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई थी। दोनों की शादी को लंबा समय हो चुका है और अब उनके बीच अनबन की खबरें आना शुरू हो गया। ट्रोल्स इसके लिए जया बच्चन और श्वेता नंदा को जिम्मेदार बताते हैं।