हर किसी ने नए साल का धूमधाम से स्वागत किया। बॉलीवुड सितारे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने नया साल न्यूयॉर्क में मनायाय़। अमेरिका ट्रिप के दौरान ली गई इस कपल की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा निजी रहने वाले इस जोड़े ने एक फैन के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाकर सबको खुश कर दिया।

इस दौरान ऐश्वर्या ने फर वाली जैकेट और काली टोपी पहनी थी, जबकि अभिषेक ने ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ लाल रंग के स्टाइलिश चश्मे लगाए हुए थे। साल खत्म होते-होते कई बॉलीवुड सितारे नया साल 2026 मनाने के लिए विदेश रवाना हो गए। इनमें से कई सेलेब्रिटीज ने अपनी सही लोकेशन का खुलासा नहीं किया। शिल्पा शेट्टी, तृप्ति डिमरी, ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं। वहीं करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए 2025 को मुश्किल साल बताया।

करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर

करीना कपूर ने तस्वीर शेयर शेयर की, जिसमें वो सैफ अली के साथ नजर आ रही हैं। कैप्शन में करीना ने लिखा, “जब हम बैठकर यह सोचते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं, तो एहसास होता है कि हमने इतना लंबा सफर तय किया है। 2025 हमारे लिए, हमारे बच्चों के लिए और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल साल रहा, लेकिन फिर भी हमने इसे सिर ऊंचा रखकर, हंसते हुए और एक-दूसरे का सहारा लेते हुए पार किया। हम बहुत रोए, हमने दुआएं कीं और आज हम यहां हैं। 2025 ने हमें सिखाया कि इंसानी जज़्बा निडर होता है, प्यार हर मुश्किल पर जीत हासिल कर लेता है और बच्चे हमारी सोच से कहीं ज्यादा बहादुर होते हैं।

हम अपने फैन्स, अपने दोस्तों और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे और आज भी हमारा समर्थन कर रहे हैं। और सबसे ऊपर, हम ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं। हम 2026 में नई ऊर्जा, गहरी कृतज्ञता, सकारात्मक सोच और अपने काम, यानी फिल्मोंके लिए कभी न खत्म होने वाले जुनून के साथ कदम रख रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: IB मंत्रालय ने 27 दिन बाद चलाई ‘धुरंधर’ पर कैंची, अब फिल्म का नया वर्जन होगा रिलीज

अपनी लोकेशन बताए बिना करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा,“प्यार, उम्मीद और विश्वास!”

वहीं शिल्पा शेट्टी ने साल को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने साल के कुछ ऐसे पलों की झलक दिखाई जो पहले सोशल मीडिया पर नहीं आए थे। उन्होंने लिखा,“कुछ ऐसे पल जो कभी इंस्टाग्राम तक नहीं पहुँच पाए। साल का अंत गर्मजोशी, खुशी और उस हर चीज़ के लिए आभार के साथ कर रही हूँ जो मुझे मिली, जो मैंने हासिल किया और जो मैंने उतार-चढ़ाव से सीखा। हर पल को खास बनाने और ज़िंदगी के अगले अध्याय में कदम रखने के नाम। बड़े और सकारात्मक सपनों को साकार करने की कामना। मिलते हैं, 2026।”

यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘पहले आपने कभी ऐसा नहीं किया’, अमिताभ बच्चन ने खींची नाती अगस्त्य नंदा की टांग, बिग बी ने कह दी ये बात

ऋतिक रोशन ने भी इस मौके पर अपनी और सबा आज़ाद की साथ में डांस करती परछाइयों की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे पास कुछ खुश परछाइयाँ नाचती हुई पकड़ी गईं। 2025 बहुत ही खुशनुमा अंदाज़ में खत्म होता दिख रहा है। मेरे सभी फैन्स को ढेर सारा प्यार। मैं खास तौर पर नया साल आप सभी को समर्पित करता हूँ। लगभग आ चुका 2026 मुबारक हो!”