बॉलीवुड के गलियारों में कॉन्ट्रोवर्सी इस तरह रहती हैं जैसे दाल में तड़का। आए दिन कोई ना कोई अभिनेता या अभिनेत्री किसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहते हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के अपने करियर में कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ऐश्वर्या और मनीषा कोइराला के बीच का झगड़ा इन्हीं में से एक है। आज ऐश्वर्या के जन्मदिन पर आइए जानते हैं पिछले 24 सालों से ऐश्वर्या और मनीषा कोइराला के बीच की दुश्मनी का क्या है कारण।

सालों पहले यह कॉन्ट्रोवर्सी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित मुद्दों में थी। 1999 में ऐश्वर्या कथित तौर पर मॉडल राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थीं। राजीव मूलचंदानी उस समय के सफल मॉडल्स में गिने जाते थे और उस वक्त ऐश ने अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश के पास फिल्म्स के ऑफर आने लगे थे। ऐसी भी खबरें थीं कि मनीषा और राजीव के बीच भी कोई अफेयर है जिसके चलते ऐश का मनीषा के साथ झगड़ा हुआ। उस समय मनीषा सफलता की ऊंचाईयों को छू रही थीं। मनीषा कोइराला ने तब ये आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या के कारण उनका और उनके बॉयफ्रेंड राजीव के बीच सब खत्म हो गया। मनीषा का कहना था कि ऐश्वर्या ये जानते हुए भी कि हम दोनों अफेयर में हैं हमारे बीच में आईं और सब कुछ खत्म कर दिया।

दिसंबर में 1999 शोटाइम मैगजीन के जरिए ऐश्वर्या ने पूरे मुद्दे पर बात की। ऐश्वर्या ने तब बताया कि, “1994 की शुरुआत में एक बड़ी मैगजीन ने यह खबर छापी जिसमें लिखा था कि राजीव ने मनीषा के लिए मुझसे ब्रेकअप किया है। जैसे ही मुझे इस सब के बारे में पता चला तो मैंने राजीव को फोन किया कि यह सब क्या बकवास है। राजीव मेरा अच्छा दोस्त था, इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैंने उससे कहा कि मुझे उनकी इस लव स्टोरी में नही पड़ना है। दो महीने बाद, वो दोनों साथ नहीं थे। मनीषा किसी और को डेट कर रही थीं।”

aishwarya rai, aishwarya rai bachchan, aishwarya rai controversy, aishwarya rai rumours, aishwarya rai affairs, aishwarya rai bollywood gossip, aishwarya rai in bollywood, bollywood, bollywood life, bollywood celebs, bollywood actors, bollywood latest, bollywood news, bollywood gossip, jansatta news, jansatta gallery, jansatta manoranjan, cosmopolitan, cosmopolitan india, nitya kanoria, aishwarya rai gossip, aishwarya rai purple lipstick, aishwarya rai dhoom 2, aishwarya rai and hrithik roshan, aishwarya rai and abhishek bachchan, aishwarya rai pregnant, aishwarya rai body, aishwarya rai and vivek oberoi, aishwarya rai and salman khan
Happy Birthday Aishwarya Rai: कामयाबी के साथ ऐश्वर्या को मिला कुछ ऐसा भी जिसे वो कभी नहीं करना चाहेंगी याद

ऐशवर्या ने आगे कहा, “1995 के आसपास, मिस वर्ल्ड बनने के बाद मैं भारत आई। तब मैंने तमिल में ‘बॉम्बे’ देखी जो कि शानदार फिल्म थी। 1 अप्रैल को मैं बॉम्बे पहुंची और संयोग से राजीव ने मुझे फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मनीषा की फिल्म बहुत उच्छी है और मैं उसे बधाई देने के लिए एक गुलदस्ता भेजने की सोच रही थी। ऐसा कहने पर वह हँसे और मुझसे पूछा कि तुम अखबार नहीं पढ़ रही हो। उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने दावा किया है उसे कुछ लव लेटर मिले हैं जो राजीव ने मुझे लिखे थे। यह मेरे लिए सदमे जैसा था। अगर इसमें कोई सच्चाई है तो जुलाई, 94 में यह जानकारी सामने क्यों नहीं आई? अगर उनका राजीव से ब्रेकअप होने का कारण यह था तो नौ महीनों तक इस बात के लिए इंतजार क्यों किया। तभी खुलकर बात क्यों नहीं की”।

ऐश ने इसके बाद कहा, “इस मुद्दे ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया था। मैं पागलों की तरह रोई थी। मैं वास्तव में दुखी थी। इतना सब कहने के बाद भी मनीषा ने सफाई दी कि उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। उसके बाद मीडिया के मुताबिक मनीषा के कई अफेयर रहे। तब किसी ने उससे क्यों नहीं पूछा कि उन्होंने पिछले साल ही इस जानकारी को क्यों शेयर नहीं किया? आज मीडिया ने कभी भी अगर मेरा नाम लेता है, तो मनीषा का नाम साथ में जरुर आता है। आज, इस घटना को चार साल हो गए हैं, लेकिन वह अभी भी इस विषय को उठाती रहती हैं। हालांकि, मैं इस बकवास से परे हूँ। उन्होंने रेखा और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों की भी आलोचना की है, तो ऐश्वर्या राय कौन है? उनका यह आचरण केवल उनके खराब व्यक्तित्व को दर्शाता है”।

आज इस वाकये को 24 साल हो गए लेकिन उस शख्स राजीव मूलचंदानी के चलते दोनों अभिनेत्रियों में जो खाई बनी वह आज तक नहीं पट पाई। बॉलीवुड के गलियारों में अकसर ये कहते सुनाई दे जाता है कि दोनों में आज तक दुश्मनी चल रही है।

https://www.jansatta.com/entertainment/