ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ का ट्रेलर 15 अगस्त को रिलीज होना था लेकिन किसी वजह से इसे 27 अगस्त तक टाल दिया गया है।

जाहिर है फैंस को निराशा हुई लेकिन फिल्म की टीम ने फैंस की निराशा दूर करने के लिए इसका मोशन पोस्टर जारी किया। फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने 69वें स्वतंत्रता दिवस पर ये मोशन पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया।

इस पोस्टर में ऐश्वर्या भागती हुईं दिख रही हैं जिनका पीछा कर रहे हैं इरफान खान। पोस्टर में एक घड़ी दिख रही है जिससे साफ है फिल्म में वक्त का खेल दिखाया जाएगा। बैकग्राउंड में पुलिस की गाड़ी के साइरन सुनाई दे रहे हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के रोल में हैं जबकि इरफान एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी की भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी।