ऐश्वर्या राय और जया बच्चन को लेकर लंबे समय से बात चल रही है कि सास बहू की बनती नहीं है, इसलिए ऐश्वर्या, बच्चन परिवार के साथ नहीं रहती हैं। इसके बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर पुराने कई वीडियो भी वायरल हुए। एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या को अवॉर्ड मिल रहा है और जया बच्चन के चेहरे के हावभाव जरा अजीब लग रहे हैं। उनके साथ-साथ प्रीति जिंटा भी नजर आ रही हैं।
ये बात है जब उन्हें फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए अवॉर्ड मिला था। वो स्टेज पर अवॉर्ड मिलने के बाद स्पीच दे रही थीं और वहीं प्रीति जिंटा के साथ जया बच्चन बातें कर रही हैं। दोनों के फेस एक्सप्रेशन फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं और वो उन्हें बेअदब बता रहे हैं।
ऐश्वर्या राय स्पीच देते हुए नर्वस नजर आ रही हैं और प्रीति जिंटा उन्हें देखकर हंसते हुए दिख रही हैं। फिर जया उनसे कुछ कहती हैं और दोनों साथ में हंसने लगती हैं। यूजर्स ने इस वीडियों पर दोनों की खूब आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा कि प्रीति जिंटा और जया बच्चन दोनों ऐश्वर्या राय से जल रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, “दोनों ही प्रोफेशनल नहीं हैं, जो स्टेज पर ऐसे कर रहे हैं।”
ऐश्वर्या के लिए ये बोली थीं जया बच्चन
एक पुराने इंटरव्यू में जया ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी। जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे ऐसा लगता है कि वो बहुत बढ़िया है क्योंकि वह खुद एक बड़ी स्टार हैं। लेकिन जब हम सब साथ होते हैं, तो मैंने उन्हें कभी भी खुद को आगे बढ़ाते नहीं देखा, मुझे उनकी वो क्वालिटी बहुत पसंद है। वह शांत रहती हैं, सुनती है और सब कुछ समझती हैं।”
अवॉर्ड शो में ही किया था फैमिली में स्वागत
जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अभिषेक के साथ ऐश्वर्या की शादी से पहले का है। मगर जब अभिषेक से उनका रिश्ता हो गया था तब जया ने अवॉर्ड शो में ही उनका अपने परिवार में स्वागत किया था। बात 2007 की है, जया बच्चन ने ऑडियंस और सेलेब्स के सामने कहा था, “मैं एक प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं, जिसके पास ग्रेट वैल्यू, ग्रेट प्राइड और प्यारी मुस्कान है। मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं।” जया बच्चन के शब्दों को सुनकर ऐश्वर्या राय इमोशनल हो गई थीं।