बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हैं। फिर चाहे 70 के दशक की बात की जाए या फिर 80-90 या फिर आज की बात की जाए। इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने इत्तेफाक से ससुर संग फिल्म में काम किया है। इनकी कैमिस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के ठुमके तो सभी को याद ही होंगे। उसे भला कैसे कोई भूल सकता है। लेकिन इनके अलावा भी कई एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी हैं, जो ससुर के संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

(Photo: YRF/YouTube)

ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पहले आता है। दोनों को फिल्म ‘बंटी और बबली’ के हिट गाने ‘कजरा रे’ में कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया था। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे। एक्ट्रेस ने अपने लटके-झटकों से दोनों बाप-बेटे को खूब झुमाया था। वहीं, बिग भी ने भी ऐश्वर्या संग फ्लर्ट करने से पीछे नहीं रहे थे। इसके अलावा ऐश्वर्या ने अमिताभ के साथ फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम किया था।

जनसत्ता फाइल फोटो

नीतू कपूर और शशि कपूर

80 के दशक की एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने चाचा ससुर शशि कपूर के साथ कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। इनका एक रोमांटिक गाना ‘कह दूं तुम्हें…’ काफी पॉपुलर और हिट रहा था। ये आज भी लोगों की जुबां पर है। शशि और नीतू को ‘एक और एक ग्यारह’, ‘काला पानी’ और ‘दीवार’ में काम करते हुए देखा गया था।

Indian Express File Photo

आलिया भट्ट और ऋषि कपूर

आलिया भट्ट, ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। वो आज भले ही कपूर खानदान की बहू हैं मगर जब ऋषि जीवित थे तो एक्ट्रेस ने उनके साथ काम किया था और वो अपनी मौजूदगी में रणबीर-आलिया की शादी करवाना चाहते थे। वो दिवंगत एक्टर के साथ ‘कपूर एंड संस’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

(Photo: Nagarjuna Akkineni/Twitter)

सामंथा रुथ प्रभु और नागार्जुन

सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन, अक्किनेनी परिवार की बहू बनने से पहले वो नागार्जुन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘राजू गरी गधी 2’ में काम कर चुकी हैं। बहरहाल, अब चैतन्य और सामंथा का तलाक हो चुका है और इनकी राहें भी जुदा हो चुकी है।