हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिनके हमशक्ल के काफी चर्चे रहे हैं। इंडस्ट्री में भी कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी शक्ल सेम लगती है और उनके नामों की काफी चर्चा रही है। इसमें एक नाम ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल का है। स्नेहा ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो ऐश्वर्या से शक्ल मिलने की वजह से काफी लाइमलाइट में रही थीं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाला भी कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही थी। ऐसे में अब वो अपने एक वीडियो को लेकर फिर से हेडलाइन्स में हैं, जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रही हैं और कह रही हैं कि ‘काश मेरे होते’ वाले लड़के तो बहुत हैं लेकिन, अफसोस कि वो अपने हो नहीं सकते कभी। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, स्नेहा उल्लाल ने कुछ समय पहले ही लहरें से बात की थी। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को अपनी लाइफ को लेकर बातें करते हुए देखा जा सकता है। साल 2009 में स्नेहा की एक फिल्म ‘काश मेरे होते’ और 2005 में ‘लकी: नो टाइम फोर लव’ आई थी। अब वीडियो में इन दिनों ही फिल्मों के टाइटल को लेकर बात कर रही हैं कि उनकी रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा रहा था?
स्नेहा कहती हैं, ‘मेरी लाइफ में ऐसा रहा है कि हमेशा मेरे पास लड़के आए थे। मेरी रियल लाइफ में कभी मैं किसी लड़के के पास नहीं गई। बल्कि वो लोग हमेशा मेरे पास आए हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है और ना ऐसा होगा।’ इस दौरान उनसे पूछा गया, ‘आपकी लाइफ में कोई ऐसा है, जिसके लिए हम कह सकें काश मेरे होते?’ इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी लाइफ में काश मेरे होते बहुत हैं पर वो होंगे नहीं। क्योंकि ये जो हैं वो कभी मेरे हो नहीं सकते हैं, जिनके लिए मैं ये सब ऐसा कहती हूं वो सब हॉलीवुड एक्टर हैं और वो कभी मेरे हो ही नहीं सकते हैं तो ये वर्थलेस टॉपिक है इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है।’
सलमान खान के लिए क्या बोलीं स्नेहा उल्लाल?
इसके अलावा इस दौरान स्नेहा उल्लाल के जवाब के बाद उनसे पूछा गया, ‘क्या सलमान खान भी नहीं हैं?’ इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो तो पहले ‘लकी: नो टाइम फोर लव’ मेरे हो चुके हैं तो नेक्स्ट चाहिए ना।’ इसके बाद वो हंसने लगती हैं।
कहां हैं स्नेहा उल्लाल?
बहरहाल, अगर स्नेहा उल्लाल के बारे में बात की जाए कि वो कहां हैं तो एक्ट्रेस को ऑक्टोइम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई थी। इसकी वजह से वो चार सालों तक पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं। ये ब्लड से जुड़ी बीमारी होती है। हालांकि, अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। साल 2022 में एक्ट्रेस को फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ में देखा गया था। इससे उन्होंने कमबैक किया था। लेकिन, स्नेहा को एक्टिंग के दम पर कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। उन पर बस ऐश्वर्या राय की हमशक्ल का टैग लग रह गया।
स्नेहा उल्लाल से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनकी एक और खबर पढ़ सकते हैं, जब लगातार ऐश्वर्या राय से तुलना पर सलमान खान ने स्नेहा सलाह दी थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके लिए ये फेस करना आसान नहीं था।