अक्षय कुमार की Airlift ने बीते सात दिन में भारत में 83.5 करोड़ रुपए का ब‍िजनेस क‍िया है। यह अक्षय कुमार की पहले सप्‍ताह में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। इससे पहले, तक अक्षय कुमार की Rowdy Rathore ने पहले हफ्ते में सबसे ज्‍यादा (75 करोड़) की कमाई की थी। बता दें कि 22 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर सेक्‍स कॉमेडी Kya Kool Hain Hum 3 से मुकाबला है।

रिव्‍यू पढ़ें: Airlift  और Kya Kool Hain Hum 3

ट्रेड एनालिस्‍ट्स के मुताबिक Airlift ने रिलीज के पहले दिन 12.35 करोड़ का कलेक्‍शन किया। शनिवार को 14.60 करोड़, रविवार को 17.35 करोड़ और सोमवार को 10.40 करोड़ रुपए का कलेक्‍शन हुआ। मंगलवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के चलते कलेक्‍शन सबसे ज्‍यादा हुआ। 26 जनवरी को फिल्‍म ने 17.80 करोड़ रुपए का कलेक्‍शन किया। इसके अलावा, बुधवार को 6 करोड़ और गुरुवार को 5 करोड़ का कारोबार हुआ।

अक्षय कुमार ने बताया अपनी कमाई का ये राज 

अक्षय कुमार से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें