सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी मस्तीजादे को भले ही फिल्म समीक्षकों ने खराब रिव्यू दिये हो लेकिन फिल्म अपने पहले ही दिन में 5.59 करोड़ का व्यवसाय करने में सफल रही है। फिल्म में सनी तुषार कपूर और वीर दास के साथ डबल रोल निभा रही हैं। पहले दिन कमाई के मामले में सनी की अब तक की सभी फिल्मों में मस्तीजादे तीसर नंबर पर रही हैं। इससे पहले रागनी एसएमएस ने 8.50 करोड़ और जिस्म 2 ने 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इसके साथ बॉक्स ऑफिस से एक और अच्छी खबर आ रही है। 22 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का व्यवसाय पूरा कर लेगी। फिल्म अभी तक 94.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है। एयरलिफ्ट 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होनी वाली अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है। इससे पहले अक्षय की हाउसफुल 2 (2012), राउडी राठौर (2012) और हॉलिडे (2014) 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।
एयरलिफ्ट को दर्शकों के बेहतर रिस्पांस का लाभ मिल रहा है। एयरलिफ्ट की पहले दिन की कमाई 23.35 करोड़ थी जो दूसरे दिन में बढ़कर 14.60 करोड़ हो गई। तीसरे दिन फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपये कमाये तो वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई गिरकर 10 करोड़ हो गई हालांकि पांचवे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया और फिल्म ने पांचवे दिन 17.35 करोड़ रुपये कमाये। एयरलिफ्ट का अब तक ग्लोबल क्लेकशन 26 करोड़ रुपये हो चुका है।