ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर एक से बढ़कर एक सीरीज का जिक्र चलता है। इन दिनों लोगों के बीच सस्पेंस थ्रिलर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे तो ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन बेहतरीन सीरीज और फिल्मों का चयन करना थोड़ा मुश्किल काम है। आज बात एक ऐसी दमदार सीरीज की कर रहे हैं, जिसका सस्पेंस देखकर आप दंग रह जाएंगे और क्लाइमैक्स देखने के बाद आपको खुद की आंखों पर भरोसा नहीं होगा। आइए जानते हैं कि इस सीरीज को किस प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देखा जा सकता है।

जी5 पर हॉरर जॉनर की कई बेहतरीन सीरीज हैं। ओटीटी लवर्स डर का मजा लेना पसंद करते हैं। अगर आपको भी ऐसा ही कुछ करना अच्छा लगता है, तो अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में एक तगड़ी रेटिंग वाली सीरीज का नाम जरूर शामिल कर लें, जिसकी कहानी भी आपको खासा पसंद आने वाली है।

यहां हम जिस सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, वह धनशिखा की ऐंधम वेधम है। तमिल भाषा की इस चर्चित सीरीज को ओटीटी पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है और यह सीरीज देखने के शौकीनों की पहली पसंद बन गई है। 8 एपिसोड वाली इस दमदार सीरीज का सस्पेंस आपको हैरान करने के साथ ही इंप्रेस भी कर देगा।

यह भी पढ़ें: SSMB29 का नाम हुआ फाइनल, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के किरदार की डिटेल्स से भी उठा पर्दा

इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करें, तो इसमें अनु नाम की लड़की को दिखाया गया है, जो अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के सिलसिले में वाराणसी जाती हैं। इस दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से होती है, जो उसे रास्ते में प्राचीन अवशेष देता है और उसे तमिलनाडु के एक पुजारी को देने की जिम्मेदारी देता है। इसके बाद सीरीज की कहानी का खेल शुरू होता है और 8 एपिसोड तक ये सीरीज आपको बांधे रखने का काम करेगी। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 10 में से 7.2 की रेंकिंग मिली है। सीरीज का एक एपिसोड 40 से 50 मिनट का है। ऐसे में आपको इस सीरीज को देखने में करीब 7 घंटे लग सकते हैं। खैर, इतना साफ है कि आपको इसे देखने के दौरान बोरियत बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी।