पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और एयर स्ट्राइक कर दी। भारत ने इस ऑपरेशन को नाम दिया है- ‘सिंदूर’। भारतीय सेलेब्स इस कदम की सराहना कर रहे हैं मगर पाकिस्तानी सेलेब्स ने इसे कायरता कहा है। पाकिस्तानी कलाकारों के ऐसे बयान पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे देश और शहीदों का अपमान कहा है।
सोशल मीडिया पर प्रेस रिलीज शेयर करते हुए ऑल ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने क्या लिखा है यहां पढ़ें:
”ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और अभिनेता फवाद खान द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की है। दोनों ने खुलकर भारत की आलोचना की और देश की संप्रभुता की रक्षा में किए गए कदमों पर सवाल उठाए। माहिरा खान ने भारत की सैन्य कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने की बजाय भारत के रुख की आलोचना की और विभाजनकारी सोच का समर्थन किया।
ये बयान सिर्फ हमारे देश का अपमान नहीं हैं, बल्कि आतंकवाद के कारण जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों और देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का भी अपमान हैं। AICWA एक बार फिर दोहराता है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्ममेकर्स और फाइनेंसर्स पर भारत में पूरी तरह से प्रतिबंध लागू करता है। कोई भी भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा, और न ही कोई ग्लोबल प्लेटफॉर्म उनके साथ साझा किया जाएगा।”
भारत-पाक वॉर पर सामने आया रूपाली गांगुली का बयान, बोलीं- बहुत हो गया
अबीर गुलाल फिल्म – एक शर्मनाक उदाहरण: AICWA
एसोसिएशन ने ‘अबीर गुलाल’ का जिक्र करते हुए कहा, ”AICWA फिल्म “अबीर गुलाल” के फिल्म निर्माताओं, प्रोड्यूसरों और कलाकारों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने पुलवामा हमले के बावजूद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को फिल्म में लिया। उस हमले में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।
ऐसे फिल्ममेकर क्या संदेश देना चाहते हैं? वे इस फिल्म को रिलीज़ करने भारत भी आए, जो देश की भावनाओं के प्रति पूरी तरह से असम्मान दिखाता है।
यह हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का अपमान है।”
संगीत इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रमोट करना – दुखद: AICWA
AICWA ने आगे कहा, ”यह दुखद है कि कई भारतीय म्यूजिक कंपनियाँ अब भी पाकिस्तानी कलाकारों को प्रमोट कर रही हैं, उन्हें लगातार काम और मंच दे रही हैं।
कई भारतीय सिंगर्स भी इन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ विदेशों में मंच साझा करते हैं, जिससे देश की भावनाओं की अनदेखी होती है।
AICWA इन कंपनियों और लोगों से अपील करता है कि वे पाकिस्तानी टैलेंट का समर्थन बंद करें और देश के साथ खड़े हों।”
नेहा सिंह राठौर को मिली बड़ी राहत, पहलगाम हमले के बाद देशद्रोह के केस पर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
AICWA की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अपील
प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, ”AICWA भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से, जिसमें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री शामिल हैं, अनुरोध करता है कि वे इस बैन (प्रतिबंध) का सम्मान करें और किसी भी तथाकथित “कलात्मक सहयोग” से पहले देशहित को प्राथमिकता दें। भारतीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को तय करना होगा कि वे अपने देश के साथ खड़े रहेंगे या फिर ऐसे लोगों के साथ काम जारी रखेंगे जो खुलेआम भारत का विरोध करते हैं।
जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश का अपमान करते हैं, उन्हें हमारी इंडस्ट्री में काम करने का हक नहीं मिलना चाहिए।
AICWA देश के साथ मजबूती से खड़ा है और “देश पहले” के सिद्धांत को मानता है।
देश पहले | जय हिंद | AICWA”
पहलगाम में 22 अप्रैल को आंतकी हमला हुआ था, जिसके जवाब में भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आंतकवादियों की मौत हुई।